
टाटा की यह कार बनी नंबर वन, हुंडई की क्रेटा को छोड़ा पीछे
टाटा बिक्री के मामले में भारत की नंबर 2 की कंपनी बन गई है
By Jaipur desk
On
टाटा की नेक्सन कार सबसे ज्यादा बिक्री वाली गाड़ियां मे पहले नंबर पर बनी हुई है।
टाटा की नेक्सन कार सबसे ज्यादा बिक्री वाली गाड़ियां मे पहले नंबर पर बनी हुई है। एसयूवी सेग्मेंट में नेक्सन ने बिक्री के मामले मे हुंडई की क्रेटा को पीछे छोड़ दिया। टाटा बिक्री के मामले में भारत की नंबर 2 की कंपनी बन गई है। नेक्सन की कीमत 7.54 लाख रुपए से शुरु होकर 11.94 लाख रुपए तक है।
टाटा नेक्सॉन सबसे अधिक बिकने वाली यात्री वाहन भी बन गया है। यह कार पेट्रोल, डीजल इंजन और ईवी के वेरिएंट में आती है। कंपनी ने कार में कई फीचर्स दिए है। इसमें 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और सनरूफ सहित अन्य फीचर्स दिए गए है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

बर्मिंघम। जो रुट (नाबाद 142) और जानी बेयरस्टो (नाबाद 114) के शानदार शतकों और उनके बीच चौथे विकेट के लिए...
Comment List