PM मोदी का विपक्ष पर निशाना, कहा- सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार, जानबूझकर नहीं चलने दे रहे संसद

PM मोदी का विपक्ष पर निशाना, कहा- सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार, जानबूझकर नहीं चलने दे रहे संसद

संसद के मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में मचे विपक्ष के हंगामे के बीच मंगलवार को बीजेपी की पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक हुई। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होंगे, तब देश कहां पहुंच सकता है, इसके बारे में जनता से विचार लें।

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में मचे विपक्ष के हंगामे के बीच मंगलवार को बीजेपी की पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक हुई। बैठक के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बैठक की जानकारी देते बताया कि प्रधानमंत्री ने अगले वर्ष 15 अगस्त को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर अमृत महोत्सव में सांसदों की भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि लोगों ने हमें एक मौका दिया है कि हम जनसेवा के माध्यम से देशसेवा का अनुभव ले सकें। सांसदों को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर व्यक्ति इससे जुड़े और कोई छूटे नहीं। पीएम ने कहा कि लोगों ने हमें आशीर्वाद दिया है और यह लोगों में देश सेवा की भावना पैदा करने का अवसर है। ये अवसर जन-जन के दिल और दिमाग में ये भाव उत्पन्न करने का है कि मैं देश के लिए कुछ करूं।

प्रधानमंत्री ने बीजेपी सांसदों का आह्वान किया कि वे देश की आजादी के अमृत महोत्सव में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करें तथा अगले 25 साल में देश में विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रतिमान स्थापित करने के लिए जनता की राय जानें। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 में हमारा देश आजादी के सौ वर्ष पूर्ण करेगा। हमें सभी लोगों के ऐसे विचारों को संकलित करना होगा कि हम किस प्रकार से विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रतिमान स्थापित करें और 25 साल की कार्ययोजना तैयार करें। पीएम ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में 2 कार्यकर्ताओं की जोड़ी बने जो 75 गांवों का दौरा करके एक कैप्सूल तैयार करे कि डिजिटल लिटरेसी से देश कहां तक पहुंचा और कहां तक पहुंच सकता है। उन्होंने सांसदों से कहा कि आजादी के 75 साल के मौके पर 75 गांवों में जाएं, वहां 75 घंटे रुके और लोगों के बीच देश की उपलब्धियां और तमाम चीजों के बारे में बताएं।

बाद में सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में विपक्ष द्वारा किए जा रहे हंगामे पर रोष जाहिर किया और सांसदों का आह्वान किया कि विपक्ष की इस मानसिकता को जनता के सामने उजागर करना जरूरी है कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष सदन को चलने नहीं दे रहा है। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस जानबूझकर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश कर रही है। वैक्सीनेशन को लेकर जो सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी उसमें भी कांग्रेस शामिल नहीं हुई और दूसरे दलों को भी बैठक में शामिल होने से रोका था।

Post Comment

Comment List

Latest News

अविश्वास प्रस्ताव पर राज्यसभा में भिड़े पक्ष-विपक्ष, सभापति ने स्थगित की कार्यवाही अविश्वास प्रस्ताव पर राज्यसभा में भिड़े पक्ष-विपक्ष, सभापति ने स्थगित की कार्यवाही
राज्यसभा में सभापति के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में मीडिया में आयी रिपोर्टों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के...
बजट की तैयारियां तेज, सरकार ने लोगों से मांगे सुझाव
रोडवेज में होगी 500 कर्मचारियों की भर्ती
फोर्टी की विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक, विदेशी व्यापार को बढ़ाने पर की चर्चा 
भगदड़ मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे का चूहों ने कुतरा पैर, इलाज के दौरान मौत 
आईटी फेस्ट मोजेक मोंटेज का शुभारम्भ, देश के 25 कॉलेज ले रहे है हिस्सा