राजस्थान विश्वविद्यालय में एंट्रेंप्रेनेयरल कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन

नवाचार को लेकर विचार व्यक्त किए

राजस्थान विश्वविद्यालय में एंट्रेंप्रेनेयरल कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन

राजस्थान विश्वविद्यालय में एंट्रेंप्रेनरशिप एंड करियर हब की ओर से एंट्रेंप्रेनेयरल कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में एंट्रेंप्रेनरशिप एंड करियर हब की ओर से एंट्रेंप्रेनेयरल कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्टार्ट अप द्वारा नवाचार को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। प्रदेश के स्टार्ट अप द्वारा विभिन्न आयामों पर चर्चा से महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी। एंट्रेंप्रेनरशिप एंड करियर हब के को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर जॉन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रदेश में स्टार्ट अप को आगे बढ़ाने व उनके लिये उचित वातावरण बनाने में सहयोग करेंगे।

इसके साथ ही स्टार्ट अप के बीच आपसी चर्चा उनकी समस्याओं को जानने व उनके समाधान के पर दिशा निर्धारण में सहयोग करेगी। प्रोफेसर जॉन ने कहा कि अब के दौर में युवाओं को सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है, जिससे कि वह बेहतर स्टार्टअप शुरू कर सके। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस मौके पर 10 से अधिक स्टार्टअप पर लोगों और स्टार्टअप के प्रतिनिधियों के बीच विस्तार से चर्चा हुई और इनको किस तरह से आगे बढ़ाया जा सकता है और युवाओं को अधिक से अधिक मात्रा में किस तरह से जोड़ सकते है। इसको लेकर भी मंथन किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News