रिश्वत लेते भाजपा पार्षद व उसका पति गिरफ्तार

निर्माण कार्यों को निर्बाध चलने देने की एवज में ली डेढ़ लाख की घूस

रिश्वत लेते भाजपा पार्षद व उसका पति गिरफ्तार

एसीबी प्रथम ने नगर परिषद के वार्ड 29 की भाजपा की पार्षद लक्ष्मीदेवी सेन व उसके पति मुकेश सेन को एक ठेकेदार से एक लाख 50 हजार (एक लाख 20 हजार का चेक और 30 हजार नकद) की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने लगातार दूसरे दिन बुधवार को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए एक और कार्यवाही को अंजाम दिया। एसीबी प्रथम ने नगर परिषद के वार्ड 29 की भाजपा की पार्षद लक्ष्मीदेवी सेन व उसके पति मुकेश सेन को एक ठेकेदार से एक लाख 50 हजार (एक लाख 20 हजार का चेक और 30 हजार नकद) की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी प्रथम के इंस्पेक्टर नरसीलाल मीणा ने बताया कि एसीबी भीलवाड़ा इकाई को परिवादी गुढा का खेड़ा बरसनी निवासी और महालक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर व नगर परिषद के ठेकेदार सुवालाल पुत्र मांगीलाल कुमावत ने शिकायत दी कि उसके द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्यों को निर्बाध चलने देने की एवज में पार्षद लक्ष्मीदेवी सेन द्वारा अपने पति मुकेश सेन के माध्यम से एक लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक समीर कुमार सिंह के सुपरविजन और भीलवाड़ा इकाई के एएसपी बृजराज सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। बुधवार को पुलिस निरीक्षक नरसीलाल ने मय टीम कार्यवाही करते हुए वार्ड 29 की पार्षद लक्ष्मीदेवी सेन के कहने पर उसके पति मुकेश सेन को परिवादी से एक लाख 50 हजार रुपए (एक लाख 20 हजार का चेक और 30 हजार नकद) रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। एसीबी ने यह कार्यवाही काशीपुरी में विष्णु जलपान गृह के पास की। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। इनके आवास व ठिकानों पर सर्च की जा रही है। इस कार्यवाही को अंजाम देने वाली एसीबी प्रथम की टीम में एसीबी निरीक्षक मीणा के साथ एएसआई रामपाल, देबीलाल जंगलिया, श्रवण कुमार, किशोर, हेमेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

 

Post Comment

Comment List

Latest News