ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या हुए कोरोना संक्रमित, भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच स्थगित

ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या हुए कोरोना संक्रमित, भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच स्थगित

श्रीलंकाई दौरे पर मौजूद भारतीय टीम में शामिल ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच आज रात 8 बजे से शुरू होने वाला दूसरा टी-20 मैच स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आइसोलेशन में हैं।

नई दिल्ली। श्रीलंकाई दौरे पर मौजूद भारतीय टीम में शामिल ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच आज रात 8 बजे से शुरू होने वाला दूसरा टी-20 मैच स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार फिलहाल भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आइसोलेशन में हैं और सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट सामने आने तक यह आइसोलेशन जारी रहेगा। अगर दोनों टीमों के बाकी सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ निगेटिव आते हैं तो यह मैच बुधवार को खेला जा सकता है।

क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ओपनर पृथ्वी शॉ और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर भी सवालिया निशान लग गया है, जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड की यात्रा करने के लिए तैयार थे। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में है, जहां 4 अगस्त से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होनी है। बीसीसीआई ने सोमवार को बताया था कि भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है, क्योंकि ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर, बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज अवेश खान चोटों के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं।

बता दें कि 3 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। उसने पहले टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 38 रनों से हराया था। भारतीय टीम ने इससे पहले वनडे सीरीज पर भी कब्जा किया था। शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी। इससे पहले दौरे की शुरुआत 13 जुलाई से होनी थी, लेकिन कुछ श्रीलंका टीम के कुछ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मैचों की तारीख आगे बढ़ाई गई थी और 18 जुलाई को पहला वनडे खेला गया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित