UP के बाराबंकी में सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर, 18 लोगों की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के रामस्नेही घाट क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 से अधिक घायल हो गए। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार और बुधवार की रात करीब 1 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस एक्सल टूट जाने के कारण कल्याणी नदी के पुल पर खड़ी थी। इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी।
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के रामस्नेही घाट क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 से अधिक घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार और बुधवार की रात करीब 1 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस एक्सल टूट जाने के कारण कल्याणी नदी के पुल पर खड़ी थी कि पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में घायल यात्रियों का उपचार बाराबंकी जिला अस्पताल और लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है, जिनमें 15 की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि एक्सल टूटने की वजह से बस पुल पर खड़ी थी। चालक परिचालक एक्सल ठीक कर रहे थे। इस बीच कुछ यात्री बस से निकल कर आसपास खड़े हो गए थे, वहीं कुछ बस के आगे लेट कर विश्राम कर रहे थे कि ट्रक की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही लखनऊ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। प्रसाद ने बताया कि बस के नीचे दबे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा था। हताहतों में अधिकतर बिहार के सहरसा,सुपौल और सीतामढ़ी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। इनमे से अधिकतर पंजाब और हरियाणा में काम करते थे जो अपने घरों को वापस लौट रहे थे। बस एक निजी ट्रैवल्स कंपनी की बताई गई है।
मृतकों में सुरेश यादव, इंदल महतो, सिकंदर मुखिया, मोनू साहनी, जगदीश साहनी, जय बहादुर साहनी, बैजनाथ राम, बलराम की अभी तक शिनाख्त हो सकी है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। तेज बारिश के कारण राहत एवं बचाव कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ा।
मोदी ने बाराबंकी सड़क हादसे पर व्यक्त किया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क हादसे में कई लोगों की मौत होने पर दुख व्यक्त किया है। मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा कि यूपी के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी सीएम योगी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी दे दी है।
नायडू ने बाराबंकी सड़क दुर्घटना पर दुख जताया
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उत्तर प्रदेश में बाराबंकी सड़क दुर्घटना पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। नायडू ने जारी एक संदेश में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में बहुमूल्य जीवन की क्षति परिवार और पूरे समाज के लिए दुखदायी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के निकट हुई सड़क दुर्घटना में हताहत लोगों के विषय में जान कर व्यथित हूं। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
Comment List