कोरोना संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत, 15940 नए मामले 15940 नये मामले दर्ज

संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,33,78,234

कोरोना संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत, 15940 नए मामले 15940 नये मामले दर्ज

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15940 नये मामले सामने आये है। जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,33,78,234 हो गई है।

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15940 नये मामले सामने आये है। जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,33,78,234 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की शनिवार को जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3 लाख 63 हजार 103 कोरोना टेस्ट किये गये जिससे अब कुल टेस्ट की संख्या 86,02,58,139 हो गई है। 5,73,341 टीके लगाये जिससे इनकी संख्या बढ़कर 1,96,94,40,932 हो गई। देश में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या 91,779 है और सक्रिय मामलों की दर 0.29 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गई।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 20 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,974 हो गई है। देश में कोरोना मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। इसी अवधि में 12425 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4,27,61,481 लोग इससे उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.58 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 450 बढकर 25317 हो गई है और 3752 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 77,81,232 तक पहुंच गया है, जबकि मरने वालों की 147896 हो गयी है। केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 926 बढऩे से इनकी संख्या 26,837 तक पहुंच गयी है। वहीं 3044 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 65,19,816 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 69,935 हो गया है। दिल्ली में सक्रिय मामले 248 घटकर 5,507 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 1,694 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,97,091 हो गई है। अभी तक इस महामारी से 26,243 लोगों की मौत हो चुकी  है।

कर्नाटक में सक्रिय मामले 113 बढ़कर 5180 हो गये हैं। इस दौरान 703 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 39,19,155 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा 40114 है। राजस्थान में सक्रिय मामले 34 से बढ़कर 785 हो गये है। इस दौरान 85 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 12,77,327 हो गयी है। मृतकों की संख्या 9562 है। पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामले 460 से बढ़कर 3480 हो गये है। इस दौरान 195 मरीजों के स्वस्थ होने से इनकी संख्या बढ़कर 19,99,550 हो गई है। मृतकों की संख्या 21214 है।

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के हीरापुरा स्थित 220KV जीएसएस में शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे आ गई बड़ी तकनीकी खामी राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के हीरापुरा स्थित 220KV जीएसएस में शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे आ गई बड़ी तकनीकी खामी
राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के हीरापुरा स्थित 220KV जीएसएस में शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे बड़ी तकनीकी खामी आ गई।...
कबीर खान की वेबसीरीज द फॉरगॉटन आर्मी में शाहरूख खान ने फ्री में किया था काम
चीन की कंपनी ने पाकिस्तान में बंद किया काम
अग्निवीर योजना में बदलाव को है तैयार : राजनाथ
राजस्थान देशभर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए रखता है अपनी सकारात्मक पहचान
IIS लिटरेचर फेस्टिवल मिराकी-2024  : स्टूडेंट्स ने ओपन माइक और फ्रेंच कविता पाठ में दिखाई क्रिएटिविटी 
सड़क हादसे में RPS राजेंद्र गुर्जर की मृत्यु, RPS अंजलि सिंह घायल, मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना