अजमेर की सड़कों पर हिंदुत्व का सैलाब

सकल हिंदू समाज ने निकाला ऐतिहासिक शांति मार्च

अजमेर की सड़कों पर हिंदुत्व का सैलाब

सकल हिंदू समाज ने निकाला ऐतिहासिक शांति मार्च, कलेक्ट्रेट पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर कलक्टर को सौंपा राष्टÑपति के नाम ज्ञापन

अजमेर। हिन्दू सनातन संस्कृति के सम्मान एवं हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान के विरोध में रविवार को संत महात्माओं की अगुवाई में सकल हिंदू समाज द्वारा ऐतिहासिक शांति मार्च निकाला गया। मार्च में अपार जनसमूह उमड़ा। नसीराबाद रोड स्थित परशुराम मंदिर से जिलाधीश कार्यालय तक निकाले गए इस मार्च में विभिन्न समाजों के लोग शामिल हुए। मार्च के कलेक्ट्रेट पहुंचने पर जिला कलक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। बाद में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। शहर के व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद को पूर्ण समर्थन दिया। इधर, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए गए थे। 

जोश व जुनून से लबरेज दिखे लोग

शांति मार्च में लोग जोश व जुनून से लबरेज दिखाई दिए। सुबह से ही शांति मार्च में शामिल होने के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। काफी तादाद में लोग हाथों में तिरंगा लेकर तथा सिर पर केसरिया रंग का साफा बांधकर शामिल हुए। शांति मार्च परशुराम मंदिर, लोको ग्राउण्ड के पास (अजन्ता पुलिया के पास) से प्रारम्भ होकर बाटा तिराहा, केसरगंज गोल चक्कर, पड़ाव, कंवडसपुरा, मदार गेट चैराहा, गांधी भवन, कचहरी रोड, स्वामी कॉम्पलेक्स चौराहा, सूचना केन्द्र होते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचा। शांति मार्च का शहर में विभिन्न व्यापारिक व सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। अजमेर शहर के सनातन धर्म से जुड़े संत महात्माओं ने इस विशाल हिन्दू मार्च की अगुवाई की। जिसमें नृसिंह मंदिर महन्त श्याम सुन्दर देवाचार्य, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम के महन्त हनुमानराम, मनोहर उदासीन आश्रम के महन्त रूवरूप दास, अनादी धाम की स्वामी अनादी सरस्वती, स्वामी बालकनाथ, महन्त सीताराम मंदिर, निर्मल आश्रम के महन्त लक्ष्मीनारायण, ईश्वरदास उदासीन के सन्त अर्जुनदास सहित हिन्दू समाज के अनेक अलग-अलग जाति बिरादरी के पदाधिकारी शामिल थे। मार्च में कालीचरण खण्डेलवाल, सुनील दत्त जैन, डॉ. विष्णु चौधरी, विमल गर्ग, शिखर चन्द सिंघी, डॉ. अशोक मेघवाल, शिवरतन वैष्णव, सुदामा शर्मा, प्रभु लोंगानी, गिरधारी लाल मंगल, सुरज नारायण लखोटिया, भोलानाथ आचार्य, नरेश मुद्गल, उमेश गर्ग सहित अनेक समाज के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

ज्ञापन में आपत्ति दर्ज कराई

Read More राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  

संत महात्माओं और हिन्दू समाज के लोगों ने बाद में जिलाधीश के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि भारत वर्ष की सनातन संस्कृति को खण्डित करने के षडयन्त्रों, हिन्दू देवी देवताओं का अपमान एवं उन पर अभद्र टिप्पणीयां, सुनियोजित आगजनी व पथराव, धार्मिक उन्माद तथा हिन्दू बेटी नुपुर शर्मा को दी जा रही धमकियों का सकल हिन्दू समाज विरोध करता है। हम सर्व हिन्दू समाज के लोग विशाल जूलुस एवं ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि कट्टरवाद, जेहाद फैलाने व हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने, पत्थरबाजी, आगजनी कर भय उत्पन्न करने तथा नुपुर शर्मा व उसके परिवार को धमकियां देने वाले कट्टरवादियों व जेहादियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए जिससे हिन्दू समाज की भावनाओं से हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके एवं देश में शान्ति, सुरक्षा व सद्भाव का वातावरण बन सके। 

Read More शासन सचिव ने फिर किया जलभवन का औचक निरीक्षण : 11 अनुपस्थित मिले, चार को नोटिस

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें