कोरोना के बढ़ते कदम: भारत में 17073 नए मामले दर्ज

सक्रिय मामलों की दर 0.22 प्रतिशत

कोरोना के बढ़ते कदम: भारत में 17073 नए मामले दर्ज

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,073 नये मामले सामने आये है। जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,34,07,046 हो गई है।

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,073 नये मामले सामने आये है। जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,34,07,046 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकडों के अनुसार पिछले 24 घंटों में तीन लाख तीन  हजार 604 कोरोना टेस्ट किये गये जिससे अब कुल टेस्ट की संख्या 86.10 करोड़ हो गई है और दो लाख 49 हजार 646 टीके लगाये गये है जिससे इनकी संख्या बढ़कर 197.11करोड़ हो गई।

देश में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या 94,420 है और सक्रिय मामलों की दर 0.22 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 5.62 प्रतिशत दर्ज की गईं।  मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 21 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,029 हो गई है। देश में कोरोना मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। इसी अवधि में 1508 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं। अब तक कुल 4,27,87,606 लोग इससे उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.57 प्रतिशत है।  महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 275 बढऩे से इनकी संख्या कुल बढ़कर 24608 हो गई है वहीं 6213 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 77,90,153 तक पहुंच गया है, जबकि पांच और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 147905 हो गया है।  

 केरल में पिछले 24 घंटे में 119 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 27,772  रह गयी है। वहीं 3491 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 65,26,341 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 69,951 हो गया है। दिल्ली में सक्रिय मामले 222 और बढऩे से कुल मामले बढ़कर 4939 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 1,665 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,00,206  हो गई है। अभी तक इस महामारी से 26,253 लोगों की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक में सक्रिय मामले 384 घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 4438 रह गयी है। इस दौरान 517  मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 39,20,283 हो गई है। मृतकों का आंकड़ा 40114 पर स्थिर है। राजस्थान में सक्रिय मामले 36 बढऩे से कुल संख्या बढ़कर 858 हो गयी है। इस दौरान 125 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 12,77,536 हो गयी है। मृतकों की संख्या 9563 पर स्थिर है। पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामले 281 बढऩे से इनकी संख्या बढ़कर 3777 हो गयी है। इस दौरान 212 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,99,979 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या 21216 हो गई है।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 46 कोरोना सक्रिय मामले बढऩे से इनकी कुल संख्या 3653 हो गयी और इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 20,61,350 हो गयी है। जबकि अभी तक जानलेवा वायरस से 23533 लोगो की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 781 बढऩे से इनकी संख्या बढ़कर 7458 हो गयी है। इस दौरान 691 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 34,22,860 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या 38026 पर स्थिर है।

Post Comment

Comment List

Latest News