महारानी कॉलेज के बाहर अश्लील हरकत का मामला गर्माया: छात्राओं का राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन, जेएलएन मार्ग जाम करने का प्रयास

छात्राओं को सुरक्षा प्रदान करने जैसी मांगों को लेकर, शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार कर वीसी सचिवालय पर किया प्रदर्शन

महारानी कॉलेज के बाहर अश्लील हरकत का मामला गर्माया: छात्राओं का राजस्थान यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन, जेएलएन मार्ग जाम करने का प्रयास

जयपुर। बीते दिनों महारानी कॉलेज के बाहर मनचलों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने की घटना के बाद से लगातार छात्राएं सुरक्षा की मांग कर रही है। मांगे पुरी नही होने पर मंगलवार को राजस्थान विश्वविधालय में छात्राओं ने प्रदर्शन कर शैक्षणिक कार्य बंद करवाएं।

जयपुर। बीते दिनों महारानी कॉलेज के बाहर मनचलों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें करने की घटना के बाद से लगातार छात्राएं सुरक्षा की मांग कर रही है। मांगे पुरी नही होने पर मंगलवार को राजस्थान विश्वविधालय में छात्राओं ने प्रदर्शन कर शैक्षणिक कार्य बंद करवाएं। छात्राओं का आरोप है कि महारानी कॉलेज के बाहर हुई मनचले की घटना के दौरैन हमने रंगे हाथों जिस व्यक्ति को पकड़वाया, उसे पुलिस ने छोड दिया है और इसके बाद से आरोपी के वकील लगातार छात्राओं से समझौते की बात कह रहे है। इस दौरान छात्राओं ने जेएलएन मार्ग को भी जाम करने का प्रयास किया और कुछ देर रोड पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की, हालांकि कुछ समय बाद समझाइश के बाद छात्राएं सड़क से हट गई।


छात्राओं का कहना है कि बार-बार विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्राएं सुरक्षा की मांग कर रही हैं। साथ ही हमारी अन्य मांगे हैं जिनके लिए हम बार-बार प्रशासन से गुजारिश कर चुकी हैं।  किंतु मांगों पर अभी तक किसी भी प्रकार से अमल नहीं किया गया है। मांगे नहीं माने जाने पर परेशान होकर आज छात्राओं ने राजस्थान विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार करवाया। छात्र नेता कोमल मोहनपुरिया ने बताया कि सरकार प्रदेशभर की लड़कियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लें और प्रदेश भर की जो भी छात्राएं इस प्रकार की बहादुरी कार्य करती हैं। उन्हें हौसला देकर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाए। ना कि सिर्फ मात्र बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा व उत्थान की बातें मात्र की जाएं।

मांगें....
1.दोषी व्यक्ति के खिलाफ जिन छात्राओं ने बयान दिया उन्हें सुरक्षा दी जाएं।
2.विश्वविद्यालय में स्टूडेंट काउंसलिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए।
3.महारानी महाविद्यालय के समीप पुलिस चौकी व्यवस्थित की जानी चाहिए।
4.विश्वविद्यालय में समय-समय पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करवाए जाने चाहिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें