दुनिया में कोरोना: संक्रमितों का आंकड़ा 19.73 करोड़ के पार, अब तक 42.07 लाख लोगों की मौत

दुनिया में कोरोना: संक्रमितों का आंकड़ा 19.73 करोड़ के पार, अब तक  42.07 लाख लोगों की मौत

दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.73 करोड़ हो गई है। अब तक इसके कारण 42.07 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 करोड़ 73 लाख 24 हजार 486 हो गई है, जबकि 42 लाख 07 हजार 954 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं।

वाशिंगटन। दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.73 करोड़ हो गई है। अब तक इसके कारण 42.07 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 करोड़ 73 लाख 24 हजार 486 हो गई है, जबकि 42 लाख 07 हजार 954 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.49 करोड़ से अधिक हो गई है और 6.13 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61.61 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 1.55 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अर्जेंटीना में संक्रमितों की संख्या बढ़कर करीब 49.19 लाख हो गई है तथा मृतकों की संख्या 1,05,586 हो गई है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से 47.76 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 1,20,423 लोगों ने जान गंवाई है। स्पेन में कोरोना से 44.47 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 81,486 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में कोरोना प्रभावितों की संख्या 43.43 लाख से अधिक हो गई है और 1,28,047 मरीजों की जान जा चुकी है। ईरान में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38.51 लाख से ज्यादा हो गई है तथा मृतकों का आंकड़ा 90,344 हो गया है। इंडोनेशिया में कोरोना संक्रमण के मामले 33.72 लाख से अधिक हो गए हैं, जबकि 92,311 लोगों की मौत हो चुकी है। मैक्सिको में कोरोना से 28.29 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2,40,456 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

 

नीदरलैंड में कोरोना से अब तक 18.92 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 18,108 लोग जान गंवा चुके हैं। चेक गणराज्य में कोरोना से अब तक 16.73 लाख से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं और 30,363 लोग जान गंवा चुके हैं। चीन में 1,04,973 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4,848 लोगों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश में कोरोना वायरस से करीब 12.40 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 20,467 मरीजों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 10.29 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 23,360 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी कोरोना वायरस संक्रमण से स्थिति खराब है। 

Read More यूएई में तेज बारिश के कारण बाढ़ के हालात, कई उड़ाने रद्द

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग   राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  
राजस्थान में अब गर्मी का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते आगामी कुछ दिनों में तेज गर्मी के साथ...
अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम
वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही
दलित और अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुटी कांग्रेस
बगरू में तीन दिवसीय जुगलदरबार लक्खी मेला आगाज, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत
तेलंगाना में तेज हवा से ढहा 8 साल से बन रहा पुल