उदयपुर हत्याकांड मामला: आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई हत्या, आरोपियों के पाकिस्तान एवं अरब देशो से संपर्क, आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन 

गहलोत ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की

उदयपुर हत्याकांड मामला:  आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई हत्या, आरोपियों के पाकिस्तान एवं अरब देशो से संपर्क, आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों तेजपाल, नरेन्द्र, शौकत, विकास एवं गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों तेजपाल,  नरेन्द्र,  शौकत,  विकास एवं  गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है। गहलोत ने जोधपुर से लौटकर उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है। गृहमंत्री राजेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के तार पाकिस्तान और अरब देशों से जुड़े है। आरोपी के फोने से 8-10 नम्बर पाकिस्तान के मिले है। फोन नम्बर के जरिए आरोपी पाकिस्तान के सम्पर्क में था। एक आरोपी ने 2014-15  में 45 दिन कराची में ट्रेनिंग ली थी। नेपाल में भी एक आरोपी का मुवमेंट रहा है।

इस घटना में मुकदमा दर्ज किया गया है, इसलिए अब आगे की जांच एनआईए द्वारा की जाएगी, जिसमें राजस्थान एटीएस पूर्ण सहयोग करेगी। पुलिस एवं प्रशासन पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं उपद्रव करने के प्रयासों पर सख्ती से कार्रवाई करें। गहलोत ने वर्तमान हालात को देखते हुए पुन: अपील की है कि सभी पक्ष शांति बनाए रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना बहुत बड़ी है, जघन्य है, मैंने कल भी कहा कि जितनी निंदा करें उतनी कम है। और हमने इसीलिए एसआईटी गठित की है, एसआईटी ने अपना काम शुरू कर दिया है। जयपुर पहुंचते ही लॉ एन्ड ऑर्डर को लेकर मीटिंग कर रहे हैं। और ये जो खबरें आ रही हैं, जिसने हत्या की है उनके क्या प्लान थे, क्या षड्यंत्र था, किससे लिंक है, राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कोई ऐसी एजेंसी है, क्या जिससे लिंक है, वो तमाम बातों का खुलासा होगा।तो इसको हम उस गंभीरता से ले रहे हैं कि घटना कोई मामूली नहीं है और ऐसे हो नहीं सकती, जब तक इसका कोई अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर कुछ जो ऐसे  रेडिकल एलिमेंट हैं, उससे लिंक नहीं हो तब तक ऐसी घटना होती ही नहीं है ये अनुभव कहता है, उसी रूप में इसकी जांच-पड़ताल शुरू की गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री आवास पर आज शाम 6 बजे सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। उदयपुर घटना के मामले को लेकर विपक्षी नेताओं से मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे। वहीं एतिहात के तौर पर राजस्थान में अभी कुछ समय के लिए इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी। 

 


Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित