नहीं थम रहा सीमा विवाद, मिजोरम पुलिस ने असम के CM समेत 7 के खिलाफ दर्ज किया मामला

नहीं थम रहा सीमा विवाद, मिजोरम पुलिस ने असम के CM समेत 7 के खिलाफ दर्ज किया मामला

असम-मिजोरम सीमा विवाद के बीच मिजोरम पुलिस ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और छह अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने से लेकर हथियार अधिनियम के उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

गुवाहाटी। असम-मिजोरम सीमा विवाद के बीच मिजोरम पुलिस ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और 6 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने से लेकर हथियार अधिनियम के उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है, जिससे दोनों राज्यों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। यह प्राथमिकी कोलासिब जिले के वैरेंगटे थाने में दर्ज की गई है, जिसमें सरमा, असम के पुलिस महानिरीक्षक अनुराग अग्रवाल, कछार के पुलिस उप महानिरीक्षक देवज्योति मुखर्जी, कछार की उपायुक्त कीर्ति जल्ली, कछार जिले के वन अधिकारी सन्नीदेव चौधरी, कछार के पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत निम्बलकर, धोलाई थाने के ओसी साह उड्डी के नाम शामिल हैं।  

मिजोरम पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307/120-बी/270/325/326 और 353/336/334/448/34 और बंगाल ईस्टर्न फ्रंटियर रेगुलेशन (बीईएफआर) की धारा 3 के साथ-साथ  मिजोरम कंटेनमेंट एंड प्रिवेंशन ऑफ कोविड-??19 एक्ट की धारा 3 और 6 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 27(1) (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। मिजोरम के कोलासिब जिले के वैरेंगटे पुलिस स्टेशन में स्थानीय निरीक्षक एच लालचाविमाविया ने यह मामला दर्ज किया है। मिजोरम के एक प्रभावशाली छात्र संगठन मिजो जिरलाई पावल ने भी मिजोरम के वैरेंगटे थाने में सरमा और 6 अन्य के खिलाफ सीमा पर लोगों को हत्या के लिए उकसाने को लेकर सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

उल्लेखनीय है कि असम के अधिकारियों ने भी 26 जुलाई की घटना को लेकर मिजोरम के अधिकारियों को धोलाई थाने में तलब किया था। डीएसपी कल्याण दास ने कोलासिब के डिप्टी कमिश्नर एच लालथलांगलियाना, एसपी वनलालफाका राल्ते, एडीशनल एसपी डेविड जेबी, वैरेंगटे के एसडीओ (सिविल) सी लालरेम्पुइया, वैरेंगटे एसडीपीओ थरटिया हरंगचल और इंडिया रिजर्व बटालियन के एडीशनल एसपी ब्रूस किब्बी को इसी तरह के नोटिस जारी किए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो...
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स