घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू पहुंचे जयपुर, मुख्यमंत्री गहलोत ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के जन घोषणा-पत्र क्रियान्वयन की दूसरी समीक्षा बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से गठित घोषणा-पत्र समिति के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू एवं सांसद अमर सिंह जयपुर पहुंचे।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के जन घोषणा पत्र क्रियान्वयन की दूसरी समीक्षा बैठक के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से गठित घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन ताम्रध्वज साहू एवं सांसद अमर सिंह शनिवार को जयपुर पहुंचे। गहलोत ने सीएमआर में इनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री निवास पर चुनाव घोषणाओं पत्र की क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
ताम्रध्वज साहू के जयपुर दौरे से पहले सीएम गहलोत ने हाल ही में जनघोषणा पत्र पर अब तक हुए कामकाज की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक ली थी, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों को निर्देश दिए थे कि वे अपने-अपने विभागों में घोषणा पत्र पर हुए कामों की समीक्षा करें और देखें कि सरकार ने कितने वादे पूरे कर दिए है। साथ ही शेष घोषणाओं पर तेजी से काम करें।
Comment List