शेयर बाजार दूसरे दिन भी लाल निशान पर, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली का असर

शेयर बाजार दूसरे दिन भी लाल निशान पर, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

मुंबई। आईटी, ऑटो, धातु, रियलटी और टेक जैसे समूहों में दबाव के कारण शेयर बाजार में गुरुवार को भी गिरावट दर्ज की गईं। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 8.03 अंकों की गिरावट के साथ 53,018.94 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18.85 अंक उतरकर 15780.25 अंक पर रहा।

मुंबई। आईटी, ऑटो, धातु, रियलटी और टेक जैसे समूहों में दबाव के कारण शेयर बाजार में गुरुवार को भी गिरावट दर्ज की गईं। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 8.03 अंकों की गिरावट के साथ 53,018.94 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18.85 अंक उतरकर 15780.25 अंक पर रहा।

छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली का असर देखा गया, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.74 प्रतिशत गिरकर 21,713.24 अंक पर और स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,786.42 अंक पर रहा।बीएसई के 14 समूहों में बिकवाली हुयी जबकि शेष पांच समूहों में वृद्धि देखी गयी। बीएसई में शामिल इस समूहों में से धातु में सबसे अधिक 2.18 प्रतिशत और ऑटो में 1.25 प्रतिशत की गिरावट रही। इसी तरह से बेसिक मैटेरियल्स में 1.20 प्रतिशत, रियल्टी में 1.17 प्रतिशत, सीडीजीएस में 0.90 प्रतिशत, टेक में 0.64 प्रतिशत और इंडस्ट्रियल्स में 0.48 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 129.81 अंकों की गिरावट के साथ 52897.16 अंक पर खुला था। कारोबार के दौरान यह  52,883.5 अंकों के नीचले स्तर पर पहुंच गया था और सेंसेक्स अधिकतम 53,377.54 अंकों तक चढ़ गया था।
एनएसई का निफ्टी 24.6 अंक घटकर 15,774.50 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 15728.85 अंक के निचले और 15,890.00 अंक के उच्चतम स्तर के बीच रहा।बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 19 कंपनियों के कारोबार में गिरावट देखी गयी जबकि 11 कंपनियों में तेजी रही। शेयरों में टेक महिंद्रा 2.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे नीचे रहा, जबकि बजाज फाइनेंस में 2.00 प्रतिशत, बजाज फिनर्सव में 1.67 प्रतिशत, टाटा स्टील में 1.65 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक में 1.61 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी। कारोबार के दौरान वृद्धि दर्ज करने वाली कंपनियों में एक्सिस बैंक में 1.74 प्रतिशत, एसबीआई में 1.38 प्रतिशत, कोटक बैंक में 1.13 प्रतिशत, एनटीपीसी में 0.88 प्रतिशत और डॉ रेड्डी में 0.84 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

Post Comment

Comment List

Latest News