कन्हैया हत्याकांड के बाद दहशत में एक और परिवार

3 से 4 लोगों के नाम सामने आए थे

कन्हैया हत्याकांड के बाद दहशत में एक और परिवार

भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले कई अन्य लोग भी कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद के निशाने पर थे।

जयपुर। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले कई अन्य लोग भी कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद के निशाने पर थे। इसमें शहर के व्यापारी के अलावा 3 से 4 लोगों के नाम सामने आए थे। व्यापारी की सुरक्षा को लेकर परिजन और व्यापारिक संगठन के लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन दिया। बताया गया कि नितिन जैन भी आरोपियों के निशाने पर थे। उनके परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली, तब से वह खौफ में हैं। इतनी दहशत कि घर के आसपास के पेड़ कटवा दिए। रैकी के डर से पड़ोस में होने वाला कंस्ट्रक्शन भी रुकवा दिया। इस बीच पुलिस ने उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। नितिन ने 7 फेसबुक पर नूपुर शर्मा से संबंधित एक पोस्ट शेयर कर दी थी। इसे लेकर नितिन के खिलाफ उसी दिन सवीना थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई।

मामला दर्ज होने के बाद रैकी
नितिन जैन की रैकी में भी वैसा ही पैटर्न था, जैसा कन्हैयालाल के मामले में था। मामला दर्ज होने के बाद कुछ लोग नितिन की रैकी करने लगे। नितिन की दुकान पर 9 और 16 जून को तीन-तीन लोगों ने रैकी की। सवीना इलाके में स्थिति दुकान पर पूछताछ भी की गई। उस समय वह दुकान पर नहीं था, जब यह बात उसे पता चली, तो वह घबरा गया और बाहर चला गया। 28 जून को जब कन्हैयालाल साहू की हत्या हुई और उसके बाद रियाज का वीडियो सामने आया। इसमें वह सेक्टर 11 के एक व्यक्ति के बारे में भी बात कर रहा था। इसके बाद नितिन के परिवार की हालत और खराब हो गई।

Post Comment

Comment List

Latest News

वोट बैंक के लिए आस्था को खारिज कर रहा है इंडिया गठबंधन : मोदी वोट बैंक के लिए आस्था को खारिज कर रहा है इंडिया गठबंधन : मोदी
समुद्र में पूजा करने योग्य कुछ है ही नहीं। हमारी हजारों वर्षों से चली आ रही आस्था और भक्ति को...
भजनलाल शर्मा ने मतदान केन्द्र पर डाला वोट, पोलिंग कांउटर पर कार्यकर्ताओं से की चर्चा
इजरायल ने ईरान पर किया मिसाइल हमला, शहरों में उड़ानें निलंबित 
रामगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर में सरेआम बनी 2 किमी सड़क, अधिकारियों को होश तक नहीं
मणिपुर में फायरिंग के कारण मतदान बाधित, ईवीएम की नष्ट
सुरक्षा व्यवस्था : 5 राज्यों की सीमाओं पर बनाई 225 चैक पोस्ट
भाजपा के बूथ पर प्रत्याशी के बैनर तक नहीं, मोदी के नाम पर मांग रहे वोट