केशवरायपाटन में हादसा: तेज बारिश में मकान ढहा, घर में सो रहे 4 बच्चों, पति-पत्नी और एक महिला ने दम तोड़ा

केशवरायपाटन में हादसा: तेज बारिश में मकान ढहा, घर में सो रहे 4 बच्चों, पति-पत्नी और एक महिला ने दम तोड़ा

जिले के केशवरायपाटन में मंगलवार देर रात ढाई बजे एक मकान ढह गया, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोग दब गए। मलबे में दबने से सभी 7 लोगों की मौत हो गई है। लगातार हो रही बारिश से नगर पालिका द्वारा नावघाट के पास टीले से मिट्टी का कटाव रोकने के लिए चंबल किनारे बनाई सुरक्षा दीवार टूटकर मकान पर गिर गई।

बूंदी। जिले के केशवरायपाटन में मंगलवार देर रात एक मकान ढह गया, जिसमें एक ही परिवार के 7 लोग दब गए। मलबे में दबने से सभी 7 लोगों की मौत हो गई है। घटना रात ढाई बजे की है। लगातार हो रही बारिश से नगर पालिका द्वारा नावघाट के पास टीले से मिट्टी का कटाव रोकने के लिए चंबल किनारे बनाई सुरक्षा दीवार टूटकर मकान पर गिर गई। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।

जानकारी के अनुसार नाव घाट के पास महावीर और महेंद्र केवट दो भाइयों का परिवार रहता है। अचानक मकान ढहने से परिवार मलबे में दब गया। हादसे में मीरा (40) पत्नी महावीर, तमन्ना (9) पुत्री महावीर, महेंद्र (35) पुत्र सुखलाल, अनिता (32) पत्नी महेंद्र, दीपिका (7) पुत्री महेंद्र, कान्हा (5) पुत्र महेंद्र, पूसी उर्फ खुशी (10) पुत्री महेंद्र की मौत हो गई। शवों को बाहर निकालकर मॉर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक नीतिराज सिंह ने बताया कि हादसे के दौरान मकान में 8 लोग थे। महावीर हादसे की आवाज सुनकर तुरंत घर से बाहर आ गया था। उसने बेटी तमन्ना और पत्नी मीरा को बाहर निकाल लिया। तब तक बेटी की मौत हो गई थी। उसने पत्नी को कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान मीरा की मौत हो गई। महावीर का बेटा सुरेश नाना के घर गया हुआ था, इसलिए वो बच गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

पतंग बाजार सजा, पुष्पा-2 की थीम का आसमान में दिखेगा क्रेज पतंग बाजार सजा, पुष्पा-2 की थीम का आसमान में दिखेगा क्रेज
रंग बिरगी झालर, स्पाइडरमैन व कार्टून वाली पतंगों की मांग
कश्मीर में कड़ाके की ठंड, धूप में सुखाई सब्जियों की बढ़ी मांग 
हरियाणा में किसानों का दिल्ली कूच का प्रयास, पुलिस ने दागें आँसू गैस के गोले, किया मिर्च स्प्रे
ड्रोन हमले से रूस में बुनियादी ढांचे की सुविधा में लगी आग, कई घरों के शीशे टूटे
कोयला मिल में लीकेज से ब्लास्ट, 2 मजदूर झुलसे
दक्षिण भारतीय अभिनेता विक्रम की अगली फिल्म 'चियान 63' की घोषणा
सतीश पूनिया ने सुरेंद्र ओला के गांव पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों को दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा