ठग का मोबाइल चालू, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से दूर

साइबर ठग की सूचना दी थी मात्र आधे घंटे में पुलिस को

ठग का मोबाइल चालू, लेकिन पुलिस की गिरफ्त से दूर

सिकराय। मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गनिपुर गांव में एक किसान की पत्नी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सागर मीना के खाते से साइबर ठग के द्वारा 58 हजार रुपए ठगी की गई थी, जिसमें ठग द्वारा आईसीआई बैंक मैनेजर बताकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खाते से राशि तीन किस्तों में पार कर ली थी। जिसकी सूचना मात्र आधे घंटे के अंदर पुलिस को दी गई उसके बावजूद भी आज तक कोई कार्रवाई के खिलाफ और पुलिस की पकड़ से ठग दूर है।

सिकराय। मानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गनिपुर गांव में एक किसान की पत्नी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सागर मीना के खाते से साइबर ठग के द्वारा 58 हजार रुपए ठगी की गई थी, जिसमें ठग द्वारा आईसीआई बैंक मैनेजर बताकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खाते से राशि तीन किस्तों में पार कर ली थी। जिसकी सूचना मात्र आधे घंटे के अंदर पुलिस को दी गई उसके बावजूद भी आज तक कोई कार्रवाई के खिलाफ और पुलिस की पकड़ से ठग दूर है।

जानकारी के अनुसार गनीपुर निवासी किसान ने मानपुर थाने में पहुंचकर मात्र आधे घंटे में ही जानकारी दी थी और मामला दर्ज करा दिया गया था। पुलिस ने जांच करने का दावा किया था, लेकिन तीन महीना से अधिक का समय हो गए। लेकिन सिकंदरा थाने में एक बार पीड़ित को बुलाकर इतिश्री कर दी और उसके बाद आज तक पीड़ित से कोई पूछताछ नहीं की या किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई। पीड़ित के द्वारा मानपुर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया गया था और उसकी जांच सिकंदरा थाना प्रभारी कमलेश मीणा को दी थी लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि पुलिस दावा करती है कि अगर पीड़ित के द्वारा 1930 पर और 2 घंटे के अंदर थाने में पहुंचकर जानकारी रुपए ठगने की दी जाती है तो ठग द्वारा रुपए ठगने की कार्रवाई रोकी जा सकती है और की गई ठगी पीड़ित को दिलाई जा सकती है, लेकिन यहां सब कुछ उल्टा दिखाई दे रहा है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है।

सरकार कह रही खोले जाएंगे साइबर के थाने, लेकिन यहां सब उल्टा
सरकार प्रत्येक जिले में साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए थाना खोलने की बात कह रही हैं लेकिन सिकंदरा क्षेत्र में सब उल्टा दिखाई दे रहा है। यहां 3 महीने से अधिक का समय हो गया लेकिन साइबर ठग के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है। जबकि टोल फ्री नंबर पर भी पीड़ित के द्वारा पैसे खाते में से कटने के बाद ही जानकारी दे दी गई थी और पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे लगता है कि यहां सब कुछ उल्टा हो रहा है। पुलिस का सुस्त रवैया है उसके कारण आज भी ठग मस्त है।

ठग का मोबाइल चालू, जल्द दिलाई जाए ठग से रुपए की मांग
पीड़ित किशन सहाय के द्वारा पुलिस अधिकारियों से जल्दी से मांग की है कि ठंग को जल्दी पकड़ कर उससे 58 हजार की राशि दिलाने की मांग की है। और पीड़ित ने कहा है कि ठग का मोबाइल अभी भी चालू है और मोबाइल से पहले गाली गलौज भी करता है जब भी पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व में तय किया था कि किसी भी लोकसभा सीट पर परिवारवाद के...
राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  
अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम
वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही
दलित और अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुटी कांग्रेस
बगरू में तीन दिवसीय जुगलदरबार लक्खी मेला आगाज, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत