प्रदेश में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत

कहीं तेज और कहीं कम बारिश का दौर

प्रदेश में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत

प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर कमजोर होने से उमस ने बेहाल कर दिया।

जयपुर। प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर कमजोर होने से उमस ने बेहाल कर दिया। मालपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम करते हुए दो बहनों की मौत हो गई, जबकि कोटा के इटावा में दो, बूंदी के करवर में दो, भरतपुर के रूदावल में एक और प्रतापगढ़ के धर्मातरथाना क्षेत्र के ऊंटखेड़ा गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रदेश के टोंक, कोटा, जैसलमेर, धौलपुर और चित्तौड़गढ़ में कहीं तेज और कहीं कम बारिश का दौर चला। बारां में अच्छी बारिश हुई।

बीकानेर के नोखा में भी रिमझिम का दौर चला। जयपुर में दिन का तापमान 37.0 और रात का 29.3 डिग्री दर्ज हुआ। दिन में लोग उमस से परेशान रहे। जयपुर में देर रात अच्छी बारिश हुई। पिछले चौबीस घण्टों में पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सज्जनगढ़  में 109 एमएम, जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में 51.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Post Comment

Comment List

Latest News