नए जीएसटी कर का विरोध शुरू, हड़ताल की घोषणा

जीएसटी कर लगाना व्यापार को पीछे धकेलने का काम होगा

नए जीएसटी कर का विरोध शुरू, हड़ताल की घोषणा

प्री पैक्ड और प्री लेबल गेहूं, चावल और दालों पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने के प्रस्ताव का देशव्यापी विरोध शुरू हो गया है।

जयपुर। प्री पैक्ड और प्री लेबल गेहूं, चावल और दालों पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने के प्रस्ताव का देशव्यापी विरोध शुरू हो गया है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय चैयरमैन गुप्ता ने जीएसटी काउंसिल के फैसले का विरोध करते हुए देशव्यापी हड़ताल करने की घोषणा की है। केंद्र सरकार की जीएसटी की नई दर लागू की जाएगी। देश में 7300 मंडियां, 13 हजार दाल मिल, 9600 चावल मिल, 8 हजार आटा मिल, 30 लाख चक्कियां और 3 करोड़ रिटेल व्यापारी है। इसके अलावा राजस्थान में 247 मंडियां, 266 आटा मिल, 60 हजार आटा चक्कियां और  140 चावल मिली है।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामावतार अग्रवाल और मनोज मुरारका ने बताया कि इसका अंतिम भार मद्यमवर्गीय 55 करोड़ की आबादी पर पड़ेगा। आटा, दाल और चावल और महंगे होंगे। फिलहाल कोरोना काल से छोटे तथा माध्यम वर्गीय व्यापारी तथा उद्योग अभी उभर भी नहीं पाया है। ऐसे में यहां नया जीएसटी कर लगाना व्यापार को पीछे धकेलने का काम होगा।


Post Comment

Comment List

Latest News