एयर इंडिया के विमान की उड़ान के कुछ देर बाद ही कराई लैंडिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के चालक ने उड़ान के कुछ समय बाद ही तकनीकी खराबी के कारण विमान को सुरक्षित हवाई अड्डे पर लैंडिंग कराई।

तिरुवनंतपुरम। एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के चालक ने उड़ान के कुछ समय बाद ही तकनीकी खराबी के कारण विमान को सुरक्षित हवाई अड्डे पर लैंडिंग कराई। सूत्रों ने बताया कि तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद विमान के चालक ने तिरुवनंतपुरम हवाई अड्‌डे पर लैंडिंग का फैसला किया। इसके बाद 170 यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया।

सूत्रों ने बताया कि उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही विमान को सुरक्षित उतारा गया। विमान में सवार चालक दल के सभी छह लोग भी सुरक्षित है।
 

Post Comment

Comment List