स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर कर रहे है विचार : भारती
भारत और अमेरिका स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर विचार कर रहे है। इससे चुनौतियों से मदद मिल सके।
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग की संभावनाओं पर विचार कर रहे है। इससे चुनौतियों से मदद मिल सके। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने भारत-अमेरिका स्वास्थ्य संवाद के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान दोनों पक्षों के बीच आपसी एकजुटता का उल्लेख करते हुये कहा कि इस मामले में दोनों देशों ने एक-दूसरे का भरपूर सहयोग किया।
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका ने अनुसंधान और विकास के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाया है। दवाओं और टीके के विकास के क्षेत्र में विशेष सहयोग किया गया है। भारतीय टीका कंपनियां कोविड-19 टीका के विकास के लिये अमेरिका की एजेंसियों के साथ सहयोग कर रही है। पवार ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि संक्रामक रोगों को रोकने और नियंत्रण करने संबंधी उभरते क्षेत्रों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके तहत सही और प्रामाणिक वैज्ञानिक तरीके से कार्य करना तथा दोनों देशों के बीच सहयोग को शामिल किया गया है।
Comment List