बढ़ता कोरोना ग्राफ: चार दिन में 18 हजार से अधिक मामले

कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार करोड़ 36 लाख 22 हजार 651

बढ़ता कोरोना ग्राफ: चार दिन में 18 हजार से अधिक मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और पिछले चार दिन से 18 हजार से अधिक दैनिक मामले सामने आ रहे हैं वहीं पिछले 24 घंटे में 42 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गईं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और पिछले चार दिन से 18 हजार से अधिक दैनिक मामले सामने आ रहे हैं वहीं पिछले 24 घंटे में 42 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गईं। इस बीच देश में रविवार सुबह आठ बजे तक 198 करोड़ 76 लाख 59 हजार 299 टीके दिये जा चुके हैं।  पिछले 24 घंटे में 10 लाख 21 हजार 164 टीके लगाए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 18,257 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर चार करोड़ 36 लाख 22 हजार 651 हो गयी है। इससे पहले गुरुवार को दैनिक मामलों की संख्या 18,930 और शुक्रवार को 18,815 तथा शनिवार को 18,840 रही। वहीं इसके संक्रमण से अब तक पांच लाख 25 हजार 428 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी अवधि में 14,553 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या चार करोड़ 29 लाख 68 हजार 533 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 3662 बढ़कर 1,28,690 हो गये हैं , हालांकि इनकी दर अभी 0.30 प्रतिशत है। वहीं रिकवरी दर 98.50 और मृत्युदर 1.20 फीसदी है। सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल देश में पहले स्थान पर है। यहां अभी 28,571 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में केरल में ही सबसे अधिक 24 मरीजों की मौत हुई जिसके साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 70,132 हो गयी है। राज्य में 3482 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा अब तक 65,71,442 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामले 155 बढ़कर 18,842 हो गये हैं और यह प्रदेश केरल के बाद दूसरे स्थान पर है। राज्य में 2516 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं और यहां अब तक 34,42,122 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या में 15 का इजाफा होने से इनकी संख्या बढ़कर 2,265 तक पहुंच गई है। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या में 367 का इजाफा होने के बाद कुल संख्या बढ़कर 20,67,880 हो गयी है, इसी दौरान मृतकों की संख्या 23,547 दर्ज की गई है।
हरियाणा में सक्रिय मामले 22 बढ़कर 1,940 हो गये हैं। इस दौरान 319 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 10,06,868 हो गयी है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 10,628 है। पूर्वोत्तर राज्य के असम में कोरोना संक्रमण के 171 सक्रिय मामले सामने के बाद कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,541 हो गयी है। जबकि अभी तक राज्य में 7,16,923 मरीज इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में एक और मरीज की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 7,991 हो गया है। बिहार में कोरोना संक्रमण के 216 सक्रिय मामले सामने के बाद कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,958 हो गयी है। जबकि अभी तक राज्य में 8,21,152 मरीज इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,262 पर बरकरार है।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 43 बढ़कर 5,189 हो गये हैं। कोविड को मात देकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 485 बढऩे से इनकी कुल संख्या बढ़कर 7,96,365 हो गयी है। मृतकों का आंकड़ा 4,111 पर स्थिर है। गुजरात में सक्रिय मामले 153 बढ़कर 4,046 हो गये हैं। कोरोना से निजात पाने वालों की कुल संख्या 12,22,381 हो गयी है। राज्य में कोविड-19 से अब तक 10,948 लोग जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में इस दौरान सबसे अधिक 2,303 सक्रिय मामले सामने आये हैं और इसी के साथ इनकी कुल संख्या बढ़कर 21,159 तक पहुंच गयी है। राज्य में संक्रमणमुक्त लोगों की संख्या 662 बढ़कर 20,06,351 हो गयी है। इस दौरान कोरोना मृतकों का आंकड़ा तीन बढ़कर 21,239 हो गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News