मंत्री टीकाराम ने सुनी लोगों की फरियाद, केंद्र पर कसा तंज, कहा, 'भाजपा का लोकतंत्र में यकीन नहीं, चिंता है श्रीलंका जैसे हालात नहीं बन जाएं'

लोगों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जुड़े छात्रवृत्ति प्रकरण, पेंशन प्रकरण, सामाजिक सुरक्षा के लंबित प्रकरणों आदि पर अपनी समस्याएं लिखित में दी।

मंत्री टीकाराम ने सुनी लोगों की फरियाद, केंद्र पर कसा तंज, कहा, 'भाजपा का लोकतंत्र में यकीन नहीं, चिंता है श्रीलंका जैसे हालात नहीं बन जाएं'

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मंत्री दरबार में जनसुनवाई की। मंत्री के सहयोग के लिए पीसीसी महासचिव प्रशांत बैरवा, सचिव राजेंद्र यादव और मुख्यालय सचिव ललित तुनवाल मौजूद रहे।

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मंत्री दरबार में जनसुनवाई की। मंत्री के सहयोग के लिए पीसीसी महासचिव प्रशांत बैरवा, सचिव राजेंद्र यादव और मुख्यालय सचिव ललित तुनवाल मौजूद रहे।


जनसुनवाई कार्यक्रम में जयपुर, अलवर सहित कई जिलों से पहुंचे लोगों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जुड़े छात्रवृत्ति प्रकरण, पेंशन प्रकरण, सामाजिक सुरक्षा के लंबित प्रकरणों आदि पर अपनी समस्याएं लिखित में दी। मंत्री जूली ने समस्याओं की सुनवाई करते हुए समस्याओं के उचित निराकरण का आश्वासन दिया कुछ प्रकरणों में मौके पर ही अफसरों को दिशा निर्देश दिए। तबादलों से जुड़े प्रकरणों में मंत्री ने अपने विभाग के प्रकरणों को स्वीकार करते हुए शेष विभागों के आवेदनों को संबंधित विभागों में भिजवाने के निर्देश दिए। जूली ने कहा कि उनके विभाग की आगामी सुनवाई तारीख तक आज प्राप्त हुए प्रकरणों के मामले निस्तारित कर दिए जाएंगे।

भाजपा का लोकतंत्र में यकीन नहीं, चिंता है श्रीलंका जैसे हालात नहीं बन जाएं: जूली

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा ने देश में जिस तरह लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा रखी हैं। हमें चिंता है कि देश में श्रीलंका जैसे हालात नहीं बन जाएं। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए झूले ने कहा कि भाजपा नेताओं और केंद्र सरकार ने आज देश में जो हालात बना दिए हैं, उसके नतीजे आने वाले समय में बहुत खराब होंगे। भीमराव अंबेडकर का संविधान लोकतंत्र में आम आदमी को ताकत देता है। आज देश में हालात ऐसे हो गए हैं कि आम जनता के चुने हुए प्रतिनिधि को भाजपा इस्तीफा दिला देती है। पार्टियों में बदलाव करा दिया जाता है। आज कोई व्यक्ति बहुत बड़ा भ्रष्टाचारी है या चोर डकैत है अगर वह बीजेपी का पट्टा पहन लेता है, तो उसके सारे गुनाह माफ हो जाते हैं। आज महाराष्ट्र में संजय राऊत या शरद पवार खिलाफ बोलते हैं तो उनके घर ईडी या सीबीआई की कार्रवाई करा दी जाती है। राजस्थान में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई के घर सीबीआई पहुंच गई। राहुल गांधी से 5 दिन में 60 घंटे पूछताछ की जाती है। श्रीलंका के हालात सभी ने देखे हैं आज वहां के राष्ट्रपति को देश छोड़कर भागना पड़ा। हमें चिंता है कि भारत में भी अगर सही मायने में लोकतंत्र और संविधान को नहीं माना तो देश में ऐसे हालात बन सकते हैं। देश के लोकतंत्र और संविधान से भाजपा नेताओं के खिलवाड़ की घटनाओं को देश की जनता देख रही है और समय आने पर इनको करारा जवाब दिया जाएगा। इआरसीपी के मुद्दे पर केंद्रीय नेता जबरदस्ती अड़ंगा लगा रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्पष्ट कर चुके हैं कि किसी भी कीमत पर योजना का काम नहीं रोका जाएगा।

 

Read More केंद्रीय मंत्री अमित शाह का जयपुर में रोड शो आज 

Read More प्रदेशभर में मनाया लैब टेक्नीशियन दिवस

 

Read More केंद्रीय मंत्री अमित शाह का जयपुर में रोड शो आज 

Read More प्रदेशभर में मनाया लैब टेक्नीशियन दिवस

Post Comment

Comment List

Latest News