ममता बनर्जी ने बनाई जीत की हैट्रिक
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट पर उपचुनाव में विजयी होकर यहां से तीसरी बार जीत की हैट्रिक बनाई।
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट पर उपचुनाव में विजयी होकर यहां से तीसरी बार जीत की हैट्रिक बनाई। इसी के साथ ही अपना मुख्यमंत्री पद सुरक्षित कर लिया है। बनर्जी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रियंका टिबरेवाल को 58,832 वोटों से हराया। वोटों के आंकड़ों के अनुसार इस बार उनकी जीत का अंतर भी सर्वाधिक है। बनर्जी से अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की स्थापना की थी। कुछ ही समय में उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर सामने आई। ममता तीसरी बार मुख्यमंत्री बनी है।
विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में एक बार फिर जीत प्राप्त की। ममता ने तीसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ ली। एक अनिवार्य प्रक्रिया के तहत उन्हें भीतर किसी भी विधानसभा सीट पर जीत प्राप्त करनी थी और भवानीपुर से निर्वाचित विधायक शोवनदेव चट्टोपाध्याय ने उनके मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए यह सीट छोड़ दी थी।
Comment List