CM गहलोत की खरी-खरी
गहलोत बोले.....BJP का शासन था तब भी पेपर आउट कई बार हुए हैं, हमने तो रीट के पूरे प्रोसेस को बड़े अच्छे ढंग से मैनेज किया है
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप भीड़ इकट्ठी कर लो, भड़काने का काम करो, ये अच्छी परंपरा नहीं है, ये अगर परंपरा रही तो आगे भर्तियां कैसे होंगी? तो ये विपक्ष को समझना चाहिए कि ऐसी गलती न करें क्योंकि जब BJP का शासन था तब भी पेपर आउट कई बार हुए हैं, हमने तो रीट के पूरे प्रोसेस को बड़े अच्छे ढंग से मैनेज किया है।
गहलोत ने कहा कि कोई घटना हो और अगर विपक्ष की पार्टी जाएगी,बात करेगी और अपनी टिप्पणी प्रस्तुत करेगी पब्लिक के सामने तो पब्लिक का विश्वास जमता है कि विपक्ष आ गया है,उन्होंने अपनी बात कही है इसका मतलब वो हमारे लिए संघर्ष करेगा हमें न्याय मिलेगा उससे सरकार को भी शांति स्थापित करने में सहयोग मिलता है ।
Comment List