डेंगू की राजधानी बना जयपुर, चिकनगुनिया में भी अव्वल
कोरोना के बाद मौसमी बीमारियों का प्रकोप, प्रदेश में इस साल अब तक डेंगू के जयपुर में सर्वाधिक 600 मरीज : चिकनगुनिया के भी जयपुर में ही सबसे ज्यादा 320 केस आए सामने
जयपुर। कोरोना संक्रमण के बाद अब बरसाती सीजन में वायरल के साथ ही डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ गया है। प्रदेशभर की बात करें तो जनवरी 2021 से सितम्बर अंत तक 2771 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर में डेंगू के मरीज मिले हैं। अकेले जयपुर में प्रदेश के सर्वाधिक 600 मरीज अब तक मिल चुके हैं। इनमें से करीब 390 मरीज तो अकेले जुलाई, अगस्त और सितम्बर माह में ही जयपुर के एसएमएस सहित अन्य अस्पतालों में रिकॉर्ड हुए हैं। सबसे ज्यादा सितम्बर महीने में 287 मरीज डेंगू के चिकित्सा विभाग ने दर्ज किए हैं। इन आंकड़ों से जयपुर प्रदेश की राजधानी होने के साथ ही डेंगू और चिकनगुनिया की राजधानी भी बन गया है। डेंगू के साथ ही जयपुर में चिकनगुनिया के भी इस साल सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। जयपुर में एक जनवरी से सितम्बर अंत तक चिकनगुनिया के सर्वाधिक 320 केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में आमजन के साथ ही चिकित्सा विभाग की माथे पर भी चिंता की लकीरें उभर आई हैं।
चिकित्सा विभाग की लापरवाही ने बढ़ाए मौसमी बीमारी के मरीज
जयपुर में बढ़ते डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों के बावजूद चिकित्सा विभाग और नगर निगम आंखें मूंद कर बैठा है। घर-घर सर्वे, फोगिंग आदि सिर्फ दावों में भी दिखाई दे रहे हैं और हकीकत से कोसों दूर हैं। शहर में कहीं भी ना तो फोगिंग हो रही है और ना ही बुखार के मरीजों का सर्वे हो रहा है। बरसात के मौसम में जगह-जगह गड्ढ़ों और खाली पड़े भूखंडों में गंदगी और पानी भरा होने से एंटी लार्वा गतिविधियां नहीं हो रही है। ऐसे में मच्छरों की तादाद बढ़ने से घर-घर में बुखार, डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीज देखे जा रहे हैं।
एसएमएस अस्पताल में मरीजों की भीड़
मौसमी बीमारियों के बीच फैल रहे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के कारण अस्पतालों में मरीजों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। एसएमएस अस्पताल में तो मेडिसिन की लगभग दस यूनिट हैं और हर यूनिट में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया के मरीज देखे जा रहे हैं। ऐसे में अस्पतालों में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया की जांचों में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है।
डेंगू-चिकनगुनिया के जिलेवार आंकड़ें
(एक जनवरी 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक)
जिला डेंगू चिकनगुनिया
जयपुर 597 320
अलवर 286 52
भीलवाड़ा 259 1
कोटा 233 4
बीकानेर 164 0
उदयपुर 136 2
अजमेर 74 9
बांसवाड़ा 0 0
बारां 17 0
बाड़मेर 77 2
भरतपुर 75 58
बूंदी 37 2
चित्तौड़गढ़ 25 1
चूरू 40 8
दौसा 75 51
धौलपुर 80 17
डूंगरपुर 0 0
हनुमानगढ़ 16 4
जैसलमेर 74 0
जालौर 0 0
झुंझुनूं 47 24
जोधपुर 78 3
करौली 75 43
नागौर 45 16
पाली 2 1
प्रतापगढ़ 43 0
राजसमंद 21 1
सवाई माधोपुर 45 28
श्रीगंगानगर 10 0
सीकर 58 32
सिरोही 0 0
टोंक 41 28
इन दिनों मौसमी बीमारियों के मरीज काफी बढ़ गए हैं। ओपीडी में 30 से 40 प्रतिशत मरीज वायरल के हैं और जांच कराने पर इन्हीं में से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतें और बुखार आने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।
-डॉ. रमन शर्मा, सीनियर प्रोफेसर मेडिसिन, एसएमएस अस्पताल
Comment List