स्कूल में दाह संस्कार, प्रशासन में हड़कंप

अंतिम संस्कार के समय छात्र स्कूल में ही थे

स्कूल में दाह संस्कार, प्रशासन में हड़कंप

हादसे की जानकारी पर उपखंड अधिकारी मंडावर धीरेन्द्र सोनी ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गिरदावर और पटवारी को मौके पर भेजा, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में हादसे की पुष्टि की।

जयपुर। दौसा के महुआ उपखंड के कोट गांव में स्कूल परिसर में दाह संस्कार करने का गंभीर मामला सामने आया है। हादसे के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला कलक्टर ने अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर जांच के आदेश दे दिए। शिक्षा विभाग ने भी अलग से जांच के आदेश दिए हैं। कोट गांव में सरपंच जसवंत मीणा की चाची बृज बाई की मौत हो गई थी। महिला के पति का नाम गिरधारी लाल बोहरा था। जिसके नाम पर यह उच्च माध्यमिक स्कूल है। बोहरा ने स्कूल के लिए यह भूमि दान की थी, जिस समय अंतिम संस्कार किया गया, उस समय छात्र स्कूल में ही थे। हादसे की जानकारी पर उपखंड अधिकारी मंडावर धीरेन्द्र सोनी ने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, गिरदावर और पटवारी को मौके पर भेजा, जिन्होंने अपनी रिपोर्ट में हादसे की पुष्टि की। सूत्रों के अनुसार स्कूल परिसर में दाह संस्कार की घटना को लेकर विवाद बढ़ा, तो मृतका के परिजनों ने वहां से सबूत मिटाने के लिए राख को उठा ले गए।

इस हादसे की जानकारी जब जिला कलक्टर कमर उल जमन चौधरी को मिली, तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए। इस हादसे को लेकर कोट के सरपंच जसवंत मीणा से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

हादसा गंभीर है। अतिरिक्त जिला कलक्टर रामखिलाड़ी मीणा की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी।
- कमर उल जमन चौधरी, जिला कलक्टर, दौसा

जांच कमेटी में मुझे और जिला शिक्षा अधिकारी को शामिल किया गया है। मौके पर तथ्यों की जानकारी लेंगे।
- रामखिलाड़ी मीणा, अति. जिला कलक्टर, दौसा

Read More बीएसएनएल में मेडिकल कैंप का आयोजन

हादसे के दिन ही तहसीलदार, गिरदावर और पटवारी को मौके पर भेजा था, जिन्होंने स्कूल में दाह संस्कार की पुष्टि की है।
- धीरेन्द्र सोनी, उपखंड अधिकारी मंडावर

Read More डक्टिंग चलाने से पहले लू चलने का इंतजार

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव
इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा।
कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा NDA: सुदेश महतो
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगलों में लगी आग, 42 स्थानों पर काबू 
लोकसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के लिए 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन पाए गए सही
Delhi Liqour Policy : केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ी
भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर फहरायेगी परचम : दीयाकुमारी