लगातार दूसरे दिन भी बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

लगातार दूसरे दिन भी बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

देश में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा

नई दिल्ली। तेल उत्पादक देशों के शीर्ष संगठन ओपेक के मांग के अनुरूप तेल उत्पादन नहीं बढ़ाने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में उबाल जारी रहने के दबाव में बुधवार को लगातार लगातार दूसरे दिन देश में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया।

लगातार चार दिनों की तेजी के बाद सोमवार को इन दोनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था लेकिन मंगलवार को इसमें बढोतरी की गयी। बुधवार को फिर से इसमें बढोतरी हुयी जिससे राजधानी दिल्ली में इनकी कीमतें अब तक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी। इस वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अब तक के रिकार्ड उच्चतम स्तर 102.94 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी सर्वकालिक उच्चतम स्तर 91.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह में पेट्रोल 1.75 पैसे महंगा हो चुका है। डीजल भी 10 दिनोें में से 2.80 रुपये प्रति लीटर चढ़ चुका है।

ओपेक देशों की बैठक में प्रतिदिन चार लाख बैरल तेल उत्पादन बढ़ाने का निर्णय लिया गया था जबकि कोरोना के बाद अब वैश्विक स्तर पर इसकी मांग में जबरदस्त तेजी दिख रही है। इस निर्णय के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में जबरदस्त तेजी आ रही है। कल अमेरिकी बाजार में कारोबार बंद होने पर ब्रेंट क्रूड 1.30 डॉलर प्रति बैरल की तेजी लेकर 82.56 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 1.11 डॉलर की बढ़त के साथ 78.73 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 102.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। इस बढोतरी के बाद दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 100.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर पर है। अभी भोपाल में पेट्रोल 111.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.42 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।


पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
शहर का नाम——पेट्रोल (रुपये/लीटर)——(डीजल रुपये/लीटर)
दिल्ली————— 102.94—————— 91.42
मुंबई-—————108.96—————— 99.17
चेन्नई—————-100.49 -—————--95.93
कोलकाता————103.65—————-—94.53




 

Read More मध्य प्रदेश में महाकालेश्वर मंदिर में आग, मोहन यादव ने दिए न्यायिक जांच के आदेश

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव
इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा।
कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा NDA: सुदेश महतो
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगलों में लगी आग, 42 स्थानों पर काबू 
लोकसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के लिए 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन पाए गए सही
Delhi Liqour Policy : केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ी
भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर फहरायेगी परचम : दीयाकुमारी