आम आदमी पर महंगाई की मार : 15रुपए महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर
इससे पहले 01 अक्टूबर को केवल 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे।
नई दिल्ली। पेट्रेाल-डीजल की बढ़ती कीमतों से महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को गैर सब्सिडी रसोई गैस (एलपीजी) के दाम में प्रति सिलेंडर 15 रुपये की बढ़ोतरी होने से आज एक और झटका लगा है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की बुधवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। इससे दिल्ली में रसोई गैस की कीमत 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।वहीं, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि इससे पहले 01 अक्टूबर को केवल 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे।
पिछले एक साल में रसोई गैस 305.50 रुपये तक महंगा हो चुका है। इस वर्ष 01 सितंबर को 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी रसोई गेस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले 17 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ था।
इस बढ़ोतरी के बाद देश के चार महानगरों में गैर सब्सिडी रसोई गैस के दाम इस प्रकार हैं :
महानगर.................पुरानी कीमत....................नई कीमत(रुपये प्रति सिलेंडर)
दिल्ली........................884.50..........................899.50
कोलकाता..................911.00..........................926.00
मुंबई..........................884.50..........................899.50
चेन्नई..........................900.50..........................915.50
Comment List