पारिवारिक वानिकी मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगाए 521 पौधें

पौधों को परिवार का हरित सदस्य बनाकर पेङ बनाने की दी जिम्मेदारी

पारिवारिक वानिकी मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगाए 521 पौधें

पर्यावरण संरक्षण को लेकर सच्चाई से सीख सेवार्थ संस्थान, हरित फाउंडेशन एवं पर्यावरण चेतना यात्रा द्वारा शुक्रवार को राउमावि दीनगढ़, सियागो का तला, हुडडो की ढाणी, राउमावि आलमसर, राउप्रावि टांका स्टेशन, राउमावि जानी मनमोडो का तला, वांकल मंदिर, गोगाजी का मंदिर, गौशाला में 521 पौधे रोपित कर पारिवारिक वानिकी मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया।

चौहटन। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सच्चाई से सीख सेवार्थ संस्थान, हरित फाउंडेशन एवं पर्यावरण चेतना यात्रा द्वारा शुक्रवार को राउमावि दीनगढ़, सियागो का तला, हुडडो की ढाणी, राउमावि आलमसर, राउप्रावि टांका स्टेशन, राउमावि जानी मनमोडो का तला, वांकल मंदिर, गोगाजी का मंदिर, गौशाला में 521 पौधे रोपित कर पारिवारिक वानिकी मुहिम को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया।

 पारिवारिक वानिकी के संयोजक भेराराम भाखर ने बताया कि बारिश के मौसम में मरूभूमि में वातानुकूलित पौधों का रोपण करने से वहां का वातावरण बरसात को लाने और तापमान को नियंत्रित करने में मदद करता है। इस दौरान पीपल, खेजङी, सहजन, शीशम, करंज, नीम, चमेली, गुलमोहर सहित आयुर्वेदिक तुलसी, गिलोय, कालमेघ, अश्वगंधा के पौधे ग्रामीणों और विद्यार्थियों को वितरण किए। पौधों की सुरक्षा के लिए शिक्षकों, विद्यार्थियों और ग्रामीणों को पेङ मित्र बनाकर बङे करने की जिम्मेदारी दी गई।  पर्यावरण चेतना यात्रा का आयोजन हरित फाउंडेशन बाड़मेर के द्वारा सरहदी क्षेत्र में किया जा रहा है। कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य जेठाराम जाखड़, सरपंच जनप्रतिनिधि किसनाराम धतरवाल, प्रधानाचार्य हेमाराम, नानगाराम, हेमंत कुमार, तेजाराम सियाग, केलाशदान, रमेश कुमार, सताराम जाणी,  खरथाराम सियाग, जगदीश जाणी, मोहनलाल शर्मा उपस्थित रहें। ओमप्रकाश विश्नोई और प्रकाश चौधरी ने जनसहयोग से 300 पौधे विद्यार्थियों को निशुल्क वितरण किए, 200 पौधे विद्यालयो, 21 पौधे मंदिर व गौशाला में रोपित किए गए लोगों को देशज पौधे लगाने को प्रेरित किया।

Post Comment

Comment List

Latest News

जेईई-मेन में नीलकृष्ण आल इंडिया टॉपर, आल इंडिया टॉपर के साथ रैंक-2 पर दक्षेश संजय मिश्रा  जेईई-मेन में नीलकृष्ण आल इंडिया टॉपर, आल इंडिया टॉपर के साथ रैंक-2 पर दक्षेश संजय मिश्रा 
परिणामों में एक बार फिर प्रदेश के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। देर रात तक देखे गए परिणामों में...
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित हुई बैठक 
म्यांमार में लकड़ी की तस्करी के मामले में 22 संदिग्ध गिरफ्तार
मोदी-राहुल गांधी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस
जैसलमेर में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त
चांदी 500 रुपए और सोना 300 रुपए सस्ता
इराक में 11 आईएस आतंकवादियों को दी फांसी, अभी भी बड़े पैमाने पर छिपे