फर्जी नियुक्ति पत्र देकर ठगी करने वाले 4 लोगों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने धोखाधड़ी कर रेलवे सहित अन्य विभागों में फर्जी नियुक्ति-पत्र देकर नौकरी दिलाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार लोगों को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। फोर्स के प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने धोखाधड़ी कर रेलवे सहित अन्य विभागों में फर्जी नियुक्ति-पत्र देकर नौकरी दिलाने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए चार लोगों को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया। फोर्स के प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलवे एवं अन्य विभागों में धोखा-धड़ी कर फर्जी नियुक्ति-पत्र देकर नौकरी दिलाने के लिए ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया।
फर्जी नियुक्ति पत्रों के अलावा अन्य कागजात बरामद किए। पकड़े गये आरोपियों से 9480 रुपये की नकदी बरामद की है। इसके अलावा एक कार भी बरामद की है।
Comment List