गौहर चिश्ती के बैंक खातों की जांच शुरू

वॉट्स-एप मैसेज व कॉल्स की निकलवाई जा रही है डिटेल

गौहर चिश्ती के बैंक खातों की जांच शुरू

आरोपी खादिम गौहर चिश्ती के पुलिस अब उसके बैंक अकाउण्ट चैक कर रही है।

अजमेर। दरगाह के निजाम गेट के बाहर सार्वजनिक तौर पर भड़काऊ भाषण देकर साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास करने के गिरफ्तार आरोपी खादिम गौहर चिश्ती के फिलहाल उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकाण्ड के आरोपियों से किसी प्रकार का संपर्क होने की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन पुलिस अब उसके बैंक अकाउण्ट चैक कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) विकास सांगवान के निर्देशन में आरोपी चिश्ती से दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह फौजदार एवं अन्य पुलिस अधिकारी गहन पूछताछ में जुटे हुए हैं। उसके फोन की कॉल डिटेल एवं वॉट्स-एप के मैसेज आदि की जांच के साथ ही उसके बैंक अकाउण्ट भी चैक किए जा रहे हैं कि उसके खाते में कहां-कहां से कितनी रकम का लेन-देन हुआ है या होता रहा है। इसी के साथ पुलिस शहर में आने-जाने वाले सभी मार्गों के टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। यहां भड़काऊ भाषण देने के बाद दरगाह पुलिस थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी यहां से फरार होकर जयपुर पहुंच गया था। इसलिए पुलिस यह भी पता लगा रही है कि जयपुर में वह किसके पास पहुंचा था। जयपुर से ही वह हैदराबाद जाकर अहसान उल्ला के यहां जाकर छिप गया था। पता चला कि अहसान उल्ला चिश्ती का मेहमान है। इसलिए वह उसके संपर्क में रहता था। हालांकि अहसान उल्ला को भी उसे शरण देने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। उसके पश्चात उसे जमानत पर रिहा भी कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक जाट के अनुसार चिश्ती से इस मामले में विभिन्न पहलुओं पर गहन पूछताछ की जा रही है।  

 

Read More दौसा लोकसभा सीट से मुरारीलाल मीणा ने दाखिल किया नामांकन

 

Read More दौसा लोकसभा सीट से मुरारीलाल मीणा ने दाखिल किया नामांकन

Post Comment

Comment List

Latest News