बरसात से गर्मी में मिली राहत, बाजारों में भरा पानी

बरसात के आने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली।

बरसात से गर्मी में मिली राहत, बाजारों में भरा पानी

थोडी सी बरसात में ही शहर जलमग्न हो गया। नालों के साथ ही शहर की छोटी नालियों की सफाई भी नहीं होने से कीचड़ व गंदा पानी सडक पर फैल गया जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना पड़ा।

गंगापुर सिटी। रविवार को सावन मास की पहली रिमझिम बारिश हुई। शुक्रवार को सुबह से तेज पड़ रही गर्मी से आमजन परेशान होते दिख रहे थे। दोपहर बाद अचानक मौसम ने पलटा खाया और आसमान से रिमझिम रिमझिम बूंदाबादी शुरू हो गई। थोड़ी देर में तेज बरसात ने शहर को तरबतर कर दिया। बरसात के आने से लोगो को गर्मी व उमस से राहत मिली है। इस दौरान नई अनाज मण्डी व पुरानी अनाज मण्डी में खुले में रखा कृषको का माल भीग गया जिससे लाखों रूपए का नुकसान हो गया। शहर में आई बारिश से निचले इलाको में पानी भर गया, वहीं नगर परिषद के द्वारा करवाई जा रही नालों की सफाई को पोल खुलती नजर आई। सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया। थोडी सी बरसात में ही शहर जलमग्न हो गया। नालों के साथ ही शहर की छोटी नालियों की सफाई भी नहीं होने से कीचड़ व गंदा पानी सडक पर फैल गया जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना पड़ा। वहीं पिछले 8 दिनो से शहर के सबसे पोश इलाका कोर्ट सर्किल पर नालों के अवरूध होने से गंदा पानी सड़को पर बह रहा है लेकिन इस सड़क से गुजरने वाले प्रशासनिक, ज्यूडिशल अधिकारियों सहित जन नेताआें को ये पानी नजर नही आना नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी व उमस से राहत दी तथा तापमान में गिरावट महसूस की गई। बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं किसानों ने खेतो में बुवाई के बाद जलने की करार पर पहुंची फसलो को जीवनदान मिलने से किसानो के चेहरे खिल उठे। किसानों ने बताया कि बुवाई के बाद से बारिश का इंतजार हो रहा था व फसलो के जलने की नौबत आ गई थी जिससे किसान चिंतित थे।

Post Comment

Comment List

Latest News