जयपुर में उमस से हाल बेहाल: कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आज भारी बारिश की संभावना

राजधानी जयपुर को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मेघ मेहरबान

जयपुर में उमस से हाल बेहाल: कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में आज भारी बारिश की संभावना

कई जिले तरबतर हो गए हैं लेकिन जयपुरवासियों को उमस और गर्मी ने बेहाल कर रखा है। वहीं राजस्थान के अनेक इलाकों में मानसून की मूसलाधार बारिश जारी है और बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 203 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा के भूंगड़ा में दर्ज की गई।

जयपुर। राजधानी जयपुर को छोड़कर प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मेघ मेहरबान हैं। इसके चलते कई जिले तरबतर हो गए हैं लेकिन जयपुरवासियों को उमस और गर्मी ने बेहाल कर रखा है। वहीं राजस्थान के अनेक इलाकों में मानसून की मूसलाधार बारिश जारी है और बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 203 मिलीमीटर बारिश बांसवाड़ा के भूंगड़ा में दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सुबह तक, बीते 24 घंटे में राज्य के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बूंदी, डूंगरपुर, सिरोही, कोटा और राजसमंद जिलों में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है. सर्वाधिक 203 मिमी. बारिश भूंगड़ा, बांसवाड़ा में दर्ज की गई है। इसी तरह बांसवाड़ा के बागीडोरा में 177 मिमी., चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में 153 मिमी., झालावाड़ के डग में 118 मिमी. तथा बूंदी के तालेड़ा में 76 मिमी. बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, कम दबाव का एक क्षेत्र इस समय उत्तर पूर्व विदर्भ के ऊपर स्थित है. राजस्थान के कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में मानसून आगामी 24 घंटे तक सक्रिय रहने व कहीं कहीं भारी बारिश व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।

Post Comment

Comment List

Latest News

किरोड़ी मीणा के साथ गीत गाते हुए वोट डालने पहुंची महिलाएं किरोड़ी मीणा के साथ गीत गाते हुए वोट डालने पहुंची महिलाएं
मीणा ने बड़ी संख्या में एक साथ ग्रामीणों को एकत्रित कर मतदान केंद्र पर वोट डलवाया। दौसा लोकसभा क्षेत्र में...
वोट बैंक के लिए आस्था को खारिज कर रहा है इंडिया गठबंधन : मोदी
भजनलाल शर्मा ने मतदान केन्द्र पर डाला वोट, पोलिंग कांउटर पर कार्यकर्ताओं से की चर्चा
इजरायल ने ईरान पर किया मिसाइल हमला, शहरों में उड़ानें निलंबित 
रामगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर में सरेआम बनी 2 किमी सड़क, अधिकारियों को होश तक नहीं
मणिपुर में फायरिंग के कारण मतदान बाधित, ईवीएम की नष्ट
सुरक्षा व्यवस्था : 5 राज्यों की सीमाओं पर बनाई 225 चैक पोस्ट