सुप्रीम कोर्ट से की हिंदू अल्पसंख्यकों की हत्या पर संज्ञान लेने की अपील
कश्मीर में हिंदू-अल्पसंख्यकों की हत्या के मामले पर सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की अपील की गयी। मुख्य न्यायाधीश रमन को लिखे एक पत्र में दिल्ली के अधिवक्ता विनीत ने कहा कि कश्मीर में निर्दोष हिंदू-सिख अल्पसंख्यकों को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है तथा उनकी हत्या की जा रही है।
नई दिल्ली। कश्मीर में हिंदू-अल्पसंख्यकों की हत्या के मामले पर सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लेने की अपील की गयी। मुख्य न्यायाधीश रमन को लिखे एक पत्र में दिल्ली के अधिवक्ता विनीत ने कहा कि कश्मीर में निर्दोष हिंदू-सिख अल्पसंख्यकों को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है तथा उनकी हत्या की जा रही है। इसके कारण दोनों समुदायों के लोग असुरक्षित है।
विनीत ने अपनी पत्र जनहित याचिका में कश्मीर में एक शिक्षक और एक फार्मासिस्ट की हत्या के हादसे का उल्लेख किया है। पत्र में हिंदू सिख नागरिकों की हत्या का मुद्दा बताया गया है।
Comment List