डोस सैंटोस ने जीता बाधा दौड़ का गोल्ड मेडल

अपना पहला विश्व खिताब हासिल कर लिया

डोस सैंटोस ने जीता बाधा दौड़ का गोल्ड मेडल

इसके साथ ही वह चैंपियनशिप की 400 मीटर बाधा दौड़ में पदक जीतने वाले पहले दक्षिण अमेरिकी बन गए। उन्होंने इतिहास के तीसरे सबसे तेज समय में दौड़ को पूरा करके ब्राजीलियन, दक्षिण अमेरिकी और अमेरिकी आॅल-कमर्स रिकॉर्ड स्थापित किया।

यूजीन। एलिसन डोस सैंटोस ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 46.29 सेकंड के रिकॉर्ड समय के साथ पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ का गोल्ड मेडल जीता। ब्राजील के डोस सैंटोस ने इस जीत के साथ अपना पहला विश्व खिताब हासिल कर लिया। इसके साथ ही वह चैंपियनशिप की 400 मीटर बाधा दौड़ में पदक जीतने वाले पहले दक्षिण अमेरिकी बन गए। उन्होंने इतिहास के तीसरे सबसे तेज समय में दौड़ को पूरा कर के ब्राजीलियन, दक्षिण अमेरिकी और अमेरिकी ऑल-कमर्स रिकॉर्ड स्थापित किया।

अमेरिका के राई बेंजामिन ने 46.89 सेकंड में दौड़ को पूरा करके तीसरी बार रजत जीता जबकि उनके हमवतन ट्रेवर बसीट ने फ्रांस के विलफ्रेड हैपियो को पछाड़ते हुए 47.39 के समय के साथ कांस्य प्राप्त किया।

Post Comment

Comment List

Latest News