‘मंत्री रहना मेरी प्राथमिकता नहीं, संगठन में काम करूंगा’ : रघु शर्मा

‘मंत्री रहना मेरी प्राथमिकता नहीं, संगठन में काम करूंगा’ : रघु शर्मा

गुजरात रवाना होने से पहले बोले मंत्री रघु शर्मा...

 जयपुर। गुजरात कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने के बाद स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि मंत्री रहना मेरे लिए जरूरी नहीं है, मेरी प्राथमिकता संगठन में काम करने की है। हम पहले भी संगठन में काम करते रहे हैं, वैसे भी मंत्रिमण्डल का क्षेत्राधिकार मुख्यमंत्री का है।  रघु शर्मा के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। डॉ. शर्मा शनिवार को गुजरात रवाना होने से पहले अपने आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी आलाकमान जो आदेश देगा, उसकी पालना करूंगा। हम पार्टी में काम करने के लिए आए है। दोहरी जिम्मेदारी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि पार्टी जो भी हुक्म देगी, वह काम करेंगे। जब तक यह विभाग है, काम करूंगा, जिस दिन हटा देंगे, उस दिन संगठन में काम करूंगा। मैं संगठन का आदमी हूं, मेरी सारी जिन्दगी संगठन को मजबूत करने में निकली है।


बीजेपी बताएं, पूरी सरकार का चेहरा क्यों बदला?

बीजेपी पर निशाना साधते हुए चिकित्सा मंत्री ने कहा कि गुजरात में ऐसा क्या हो गया कि बीजेपी को पूरी सरकार का चेहरा चुनाव से एक साल पहले बदलना पड़ा? गुजरात में अब तो विकास है ही नहीं। बीजेपी ने गुजरात में संवैधानिक मर्यादाओं को तार-तार कर 18 कांग्रेस विधायकों को तोड़ा। ये विधायक भी बाद में धराशाही हो गए। बीजेपी ने कुछ समय बाद ही उनकी औकात दिखा दी।

2022 में गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी

रघु शर्मा ने कहा कि गुजरात में जिस तरह से 20 साल से बीजेपी की सरकार है, लेकिन वहां पर कोई विकास नहीं हुआ है। आने वाले 2022 के चुनाव में वहां पर कांग्रेस की सरकार बनेगी। भले ही हम सत्ता में नहीं हो, लेकिन जनता के डीएनए में कांग्रेस है। कांग्रेस का कार्यकर्ता मजबूती से फील्ड में डटा है। यह पार्टी का निर्णय है कि वो कहीं भी काम लें, गुजरात जाने का मतलब यह नहीं है कि मैं राजस्थान से दूर हो जाऊंगा। गुजरात के पिछले चुनाव में मैं राजस्थान से लगते चार जिलों में काम कर चुका हूं, जहां कांग्रेस ने 26 सीटें जीती थी।

तीन दिन का दौरा पार्टी नेताओं से मिलूंगा
शर्मा ने कहा कि मेरा वहां का तीन दिन का दौरा है। इस दौरान वहां पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेतओं, विधायकों और अग्रिम संगठनों के नेताओं से मुलाकात करूंगा और आने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरा प्लान तैयार करेगी। कांग्रेस के पास 65 विधायक है। हमारे 18 विधायकों को भोजपा ने तोड़ लिया। उनके इस्तीफे कराकर दुबारा चुनाव करा लिए। गुजरात की जनता सब देख रही है और इन्हें सबक सिखाएगी।

ये मंत्री भी जता चुके हैं संगठन में जाने की मंशा
रघु शर्मा के अलावा राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी संगठन में काम करने की मंशा जता चुके हैं। सियासी गलियारों में एक बार फिर से मंत्रिमण्डल में फेरबदल और विस्तार को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हालांकि दोनों विधानसभा सीटों के उपचुनावों के बाद मंत्रिमण्डल विस्तार की संभावना जताई जा रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं