REET में 14 लाख 71 हजार अभ्यर्थियों ने आजमाया भाग्य

शिक्षक बनने की पात्रता परीक्षा सम्पन्न, लेवल वन में 79.23 और लेवल टू में बैठे 89.20 प्रतिशत

REET में 14 लाख 71 हजार अभ्यर्थियों ने आजमाया भाग्य

राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दो दिन आयोजित की गई रीट रविवार को सम्पन्न

अजमेर। राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दो दिन आयोजित की गई रीट रविवार को सम्पन्न हुई। इसमें 14 लाख 71 हजार 310 परीक्षार्थियों ने पात्रता के लिए भाग्य आजमाया। इनमें से लेवल वन के लिए 3 लाख 18 हजार 508 और लेवल टू के लिए 11 लाख 52 हजार 802 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। लेवल वन उपस्थिति प्रतिशत 79.23 फीसदी और लेवल टू में उपस्थिति 89.20 प्रतिशत रही। रविवार को दोनों पारियों में कक्षा छह से आठ के लिए लेवल टू की परीक्षा हुई। 

रीट के साथ बरसात ने भी दूसरे दिन परीक्षार्थियों की परीक्षा ली। सुबह की पारी में अजमेर सहित विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षार्थी भीगते हुए भागते-दौड़ते पहुंचे। हालांकि इस बार बारिश से परीक्षार्थियों की उपस्थिति पर कोई खास फर्क नहीं पड़ पाया। राज्यभर के सभी परीक्षा केन्द्रों पर दोनों ही पारियों में अच्छी उपस्थिति रही।

पहली पारी में 93.62 और दूसरी पारी में 85.58 फीसदी उपस्थिति

पहली पारी के लिए पंजीकृत 4 लाख 31 हजार 715 में से 4 लाख 4 हजार 188 ने परीक्षा दी और 27 हजार 527 अनुपस्थित रहे। इस तरह उपस्थिति 93.62 फीसदी रही। द्वितीय पारी में 85.58 प्रतिशत परीक्षा में बैठे। 4 लाख 30 हजार 833 में से 3 लाख 68 हजार 691 ने परीक्षा दी और 59 हजार 865 गैर हाजिर रहे। 

Read More विदेशी स्टूडेंट्स व प्रवासी भारतीयों को प्रवेश का मौका

लेवल टू की तीनों पारियों की जिलेवार उपस्थिति

Read More 27 से पड़ोसी राज्यों में चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल 

लेवल टू की शनिवार को दूसरी और रविवार को दोनों पारियों में जिलेवार उपस्थिति में अजमेर में 89.09 फीसदी, अलवर में 84.89, बांसवाड़ा में 98.14, बारां में 93.16, बाड़मेर में 94.53, भरतपुर में 78.55, भीलवाड़ा में 94.83, बीकानेर में 89.12, बूँदी में 95.90, चित्तौड़गढ़ में 93.06, चुरू में 91.67, दौसा में 94.21, धौलपुर में 88.43, डूंगरपुर में 97.64, हनुमानगढ़ में 92.16, जयपुर में 84.19, जैसलमेर में 91.94, जालोर में 93.83, झालावाड़ में 93.50, झुंझुनुं में 92.32, जोधपुर में 90.36, करौली में 93.26, कोटा में 81.42, नागौर में 93.55, पाली में 94.15, प्रतापगढ़ में 95.45, राजसमन्द में 93.92, सवाई माधोपुर में 94.19, सीकर में 92.37, सिरोही में 94.52, श्रीगंगानगर में 93.10, टोंक में 95.77 और उदयपुर में 92.01 परीक्षार्थी बैठे। तीनों पारियों के लिए 12 लाख 92 हजार 380 को पंजीकृत किया गया था। इनमें से 11 लाख 52 हजार 802 सम्मिलित हुए और 1 लाख 39 हजार 578 अनुपस्थित रहे। 

Read More ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय के 14 वें ज्ञान दीक्षा महोत्सव में किरण बेदी ने छात्राओं को दी उपाधि

सर्वाधिक बांसवाड़ा, न्यूनतम भरतपुर में

लेवल टू की तीनों पारियों की परीक्षा में सर्वाधिक उपस्थिति बांसवाड़ा जिले में 98.14 प्रतिशत रही। यहां 30 हजार 491 को परीक्षा के लिए पंजीकृत किया गया था। इनमें से 29 हजार 925 ने परीक्षा दी जबकि 566 अनुपस्थित रहे। रीट लेवल टू में सबसे कम परीक्षार्थी भरतपुर जिले में 78.55 फीसदी बैठे। यहां 68 हजार 386 को पंजीकृत किया गया, लेकिन इनमें से 53 हजार 718 ने ही परीक्षा दी और 14 हजार 668 हाजिर ही नहीं हुए। 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें