चीन में आंधी-तूफान : 15 मौत, 3 लापता

चीन में आंधी-तूफान : 15 मौत, 3 लापता

शांक्सी में दो से सात अक्टूबर तक शरद ऋतु की अब तक की सबसे भीषण बाढ़ आई।

ताइयुआन।  चीन के शांक्सी प्रांत में लगातार हो रही बारिश और आंधी-तूफान से 15 लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य लापता हो गये हैं। प्रांतीय सरकार की ओर से मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी गयी। शांक्सी में दो से सात अक्टूबर तक शरद ऋतु की अब तक की सबसे भीषण बाढ़ आई। लगातार बारिश ने प्रांत भर के 76 काउंटी-स्तरीय क्षेत्रों में लगभग 17.6 लाख निवासियों को प्रभावित किया है और 1,20,100 लोग बेघर हो गये हैं। बाढ़ और तूफान के कारण लगभग 2,38,460 हेक्टेयर में खड़ी फसल क्षतिग्रस्त हो गयी है, 37,700 मकान ढह गये हैं या गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिससे 5.03 अरब युआन (लगभग 78 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है।

Post Comment

Comment List

Latest News