REET परीक्षा दोबारा करवाने पर अड़ी भाजपा
भाजपा चाहती हैं कि रीट परीक्षा दोबारा हो: रामलाल
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान दिया है कि क्या भाजपा के तमाम विधायक चाहते हैं कि रीट परीक्षा दोबारा होनी चाहिए। निश्चित रूप से मंत्री को बताना चाहूंगा की भाजपा के तमाम विधायक चाहते हैं कि रीट परीक्षा दोबारा आयोजित होनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया जी कह चुके हैं कि इस पूरी परीक्षा के अंदर धांधली हुई है और अनियमिता हुई है, इन अनियमितताओं की सीबीआई जांच होनी चाहिए और लाखों युवाओं के भविष्य के साथ राजस्थान की सरकार ने जो खिलवाड़ किया है, वह बंद होना चाहिए और रही बात ये कि मंत्री महोदय कह रहे हैं कि बत्तीलाल के पकड़े जाने के बाद कई भाजपा के नेता संदेह के घेरे में आएंगे। मंत्री महोदय किसी को डराने की आवश्यकता नहीं है। जांच एजेंसी आपके पास है आप जांच करवाएं और जाँच के अंदर दोषी व्यक्ति कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। लेकिन कम से कम इस बयान के आधार के ऊपर आप लाखों युवाओं के भविष्य को खराब करने का काम मत करो मेहनत और परिश्रम करने वाले युवाओं का भविष्य खराब हुआ है उसको बचाने का काम करें। रीट परीक्षा राजस्थान के अंदर पूरी ईमानदारी के साथ दोबारा करवाने का आप काम करें।
Comment List