दुष्कर्म के मामले में निजी चिकित्सक गिरफ्तार

बयानों की वीडियोग्राफी भी करवाई और वायरल वीडियो सही पाई गई।

दुष्कर्म के मामले में निजी चिकित्सक गिरफ्तार

नगर ब्लॉक के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मयंक शर्मा के निर्देश पर गोपालगढ़ सामुदायिक अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर निजी चिकित्सालय को सील किया तथा चिकित्सक को तीन दिवस में चिकित्सालय चलाने के दस्तावेज पेश करने को लिखा नहीं तो अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की लिखा।

सीकरी। भरतपुर जिले के पहाड़ी उपखण्ड के गोपालगढ़ थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व दुष्कर्म के मामले में एक निजी क्लीनिक संचालक को गिरफ्तार किया है गोपालगढ़ थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि थाने पर थाना क्षेत्र के एक पीड़ित ने तहरीर दी थी कि एक माह पूर्व उसकी पत्नी अपनी बीमारी का इलाज कराने अकेली गोपालगढ़ में डॉक्टर मसरूदीन के निजी चिकित्सालय पर गई तो डॉक्टर मसरूदीन ने ड्रिप लगाने की कहकर दुकान के अंदर पर्दे के पीछे लिटाकर ड्रिप लगा दी कुछ देर बाद पत्नी बेहोश हो गई। जब होश आया तो उसने महसूस किया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है।


उसने डॉक्टर मसरूदीन से इसके बारे में पूछा तो वह हसने लगा और बोला मैंने तुम्हारे साथ दुष्कर्म किया है और मैंने तेरी वीडियो भी बना ली है और धमकी दी कि किसी को कुछ बताया तो जान से मरवा दूंगा। तेरी अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा। वीडियो की धमकी दिखा उसने कई बार बुलाकर दुष्कर्म किया तथा तंग आकर मुझे फोन पर आप बीती बताई। मैं घर आया तो पूरी जानकारी ली। मामला दर्ज किया तथा मेडिकल करवाया और बयानों की वीडियोग्राफी भी करवाई और वायरल वीडियो सही पाई गई। आरोपी मसरूदीन उर्फ मस्सर पुत्र हसन मोहम्मद निवासी बैगनहेड़ी थाना तिजारा हाल निवासी गोपालगढ़ को गिरफ्तार किया। इस निजी चिकित्सक के गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही नगर ब्लॉक के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मयंक शर्मा के निर्देश पर गोपालगढ़ सामुदायिक अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर निजी चिकित्सालय को सील किया तथा चिकित्सक को तीन दिवस में चिकित्सालय चलाने के दस्तावेज पेश करने को लिखा नहीं तो अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की लिखा। गौरतलब है कि इस घटना कि कुछ दिनों पूर्व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसकी जानकारी मिलने पर थानाधिकारी ने चिकित्सक को थाने पर लाकर शांतिभंग में गिरफ्तार
किया था।

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित