कश्मीर में मुठभेड़ों में सात आतंकवादी ढेर
शोपियां जिला के फेरीपोरा में चंद घंटों के अंतराल पर पांच तथा अनंतनाग तथा बांदीपोरा में क्रमश: एक-एक आतंकवादी मारे गए हैं।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को अलग-अलग मुठभेड़ों में सात आतंकवादियों को मार गिराया। शोपियां जिला के फेरीपोरा में चंद घंटों के अंतराल पर पांच तथा अनंतनाग तथा बांदीपोरा में क्रमश: एक-एक आतंकवादी मारे गए हैं। शोपियां के फेरीपोरा इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान पहली मुठभेड़ हुई। पिछले 30 घंटे में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच यह पांचवीं मुठभेड़ है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह आतंकवादियों ने कुछ नागरिकों की हत्या थी और सोमवार को आतंकवादियों के हमले में सेना के जूनियर कमीशन आॅफिसर और चार जवानों की मौत हो गई थी। पिछले सप्ताह आतंकवादियों ने कुछ नागरिकों की भी हत्या कर दी थी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संयुक्त टीम ने आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका के मद्देनजर इलाके की घेराबंद कर की। गश्ती दल पर गोलीबारी की गई, जिसके जवाब में जवानों ने भी गोलियां चलाई और मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सात आतंकवादी मारे गए, जिनमें से पांच शोपियां में तथा अनंतनाग तथा बांदीपोरा में क्रमश: एक-एक आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों में से तीन लश्कर के आतंकवादी हैं।
Comment List