राम तेरी गंगा मैली, अपराधी पावै आसरो पैली : पाप कर चल देते हैं गंगा नहाने

राम तेरी गंगा मैली, अपराधी पावै आसरो पैली : पाप कर चल देते हैं गंगा नहाने

मंदिरों के दर्शन कर गुनाहों से मुक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना : अपराधियों में नया ट्रेंड : छुपने के लिए धार्मिक स्थल पहली पसंद

जयपुर। आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि आजकल वारदात के बाद हत्यारे और बलात्कारी न तो छुपते फिरते हैं और न ऐशगाहों में जाते हैं; वे सबसे पहले धार्मिक स्थलों के लिए तीर्थ यात्रा पर निकलते हैं या फिर वे भंडारा या सवामणी करवाते हुए पाए जाते हैं। रीट के पेपर लीक करने वाला बत्तीलाल तो अभी केदारनाथ में मिला ही है, बाकी भी इसी राह पर रहते हैं। आजकल पुलिस भी अपराधियों को सबसे पहले इन्हीं जगहों पर तलाशने जाती है।  प्रदेश में बड़ी वारदातों पर नजर डाली जाए तो शातिर अपराधी फरारी काटने से पहले सीधे तीर्थाटन को पहुंचते हैं। वे पवित्र जल में डुबकी लगाकर सारे गुनाह धोना चाहते हैं। जयपुर शहर के सबसे चर्चित मामलों में सभी अपराधी पुलिस से बचने के लिए गंगा नहाने पहुंच गए। चौमूं में हत्या, वैशाली नगर में एनएचआई कंसल्टेंट की हत्या, भांकरोटा में दुष्कर्म करने, रीट परीक्षा में पेपर लीक करने और वैशाली नगर में चांदी चोरी करने के आरोपी गंगा नहाने गए लेकिन गंगा ने इनके पाप नहीं धोए और पुलिस की गिरफ्त में आ गए। हाल में सभी जेल की सलाखों के पीछे हैं। राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी हत्याकांड की मास्टरमाइंड इंद्रा विश्नोई ने फरारी का समय नर्मदा तट पर बिताया था। इंद्रा ने करीब साढ़े पांच साल तक नर्मदा के तट पर गुमनाम जीवनयापन कर फरारी काटी थी। इन्द्रा पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था।

पहला केस
रीट : मुख्य सरगना बत्तीलाल पहुंचा केदारनाथ
 प्रदेश में बीती 26 सितम्बर को हुई रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य सरगना बत्ती लाल मीणा को एसओजी ने उत्तराखण्ड में केदारनाथ धाम से गिरफ्तार किया है। बत्तीलाल यहां अपने साथी शिवदास उर्फ शिवा के साथ छिपा था।  .
एसओजी के पुलिस निरीक्षक मोहन पोसवाल को पुख्ता सूचना मिलने पर उसकी गिरफ्तारी हुई है। मास्टर माइंड बत्तीलाल ने सबसे पहले पेपर को परीक्षा से पहले मंगवा कर बांट दिया था। एसओजी की टीम उसे सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी। बताया जा रहा है कि बत्तीलाल से पूछताछ में कई सफेदपोशों के नाम भी सामने आ सकते हैं। बत्तीलाल का नाम सामने आने के बाद उसके प्रदेश के कई राजनेताओं के साथ फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए थे।

दूसरा केस
चौमूं में हत्या : पांच आरोपी गंगा नहाकर आए
चौमूं थाना पुलिस की ओर से लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे युवक ने प्रॉपर्टी विवाद और प्यार में धोखे के चलते अपनी विधवा प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में प्रेमी बाबूलाल मीणा नांगल सोहन राजगढ़ अलवर हाल किराएदार  राजनगर पालम नई दिल्ली समेत जगराम मीणा अलीपुर जोशवाली ढाणी दौसा हाल राजगढ़ अलवर, हरिओम मीणा कोठारी का बास मालाखेड़ा अलवर, रोहिताश मीणा, सुनील कुमार मीणा उर्फ  सन्नी और भूपेन्द्र सैन उर्फ  बब्बड़ रतनगढ़ पाला अलवर को गिरफ्तार किया। हत्या करने के बाद आरोपी बाबूलाल से रुपए लेकर सीधा गंगा स्नान करने के लिए गए थे।

तीसरा केस
चांदी चोरी करने के बाद मामा-भांजे गए देवभूमि
वैशाली नगर में डॉ. सुनीत सोनी के मकान में सुरंग बनाकर 23 जनवरी को 540 किलो चांदी की 18 सिल्लियां चोरी करने  वाले मास्टर माइंड शेखर अग्रवाल और उसका भांजा जतिन अपने पाप को छिपाने के लिए देवभूमि पहुंचे। इस दौरान मामा-भांजे ने करीब 15 से अधिक मंदिरों के दर्शन कर अपने चोरी किए पाप से मुक्ति पाने की कोशिश की थी। यह खुलासा पुलिस की पूछताछ में सामने आया था। दोनों आरोपी करीब तीन करोड़ की चांदी की चोरी के बाद से फरार हुए और नौ मार्च को उत्तराखंड पहुंच गए।

चौथा केस
हत्या करने वाले आरोपी शूटर गए गंगा नहाने
वैशाली नगर थाना इलाके के आम्रपाली सर्किल स्थित पावर हाउस के पीछे एनएचएआई ऑफिस के बाहर कंसल्टेंसी कम्पनी के एडवाइजर राजिन्दर उर्फ राजेन्द्र चावला की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए मुख्य सरगना धर्मेन्द्र कुड़लाना और रामदया हत्या का पाप उतारने के लिए हरिद्वार गंगा में नहाने गए थे। हत्या के मुख्य सरगना ई-5 इन्फ्रास्ट्रक्चर कम्पनी के एमडी करणदीप श्योरण ने इन दोनों को नौकरी लगाने समेत लाखों रुपए देने का लालच दिया था। हत्या के बाद करणदीप नेपाल और शूटर हरिद्वार चले गए थे।

पांचवां केस
दुष्कर्म का आरोपी पाप धोने पहुंचा हरिद्वार
भांकरोटा थाना पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी प्रेम सिंह को उसकी बहन के घर कासंगज (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया। आरोपी ने गंगा में स्नान कर अपने पाप को धोने का प्रयास किया था लेकिन वह किसी काम नहीं आ सका और पुलिस ने उसे दबोच लिया जबकि इस प्रकरण में अभी उसका एक साथी सुखलाल अभी फरार है। ये दोनों ही मजदूरी करते हैं और इन्होंने एक युवती के साथ कमला नेहरू नगर पुलिया के पास से अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया था। दुष्कर्म के बाद ये आरोपी फरार हो गए थे।

हत्या करने के बाद बचने के लिए दरगाह में छिप गया

अजमेर के दरगाह थाना क्षेत्र में स्थित में इमली मोहल्ले में जैद गेस्ट हाउस में मुरादाबाद निवासी मोहम्मद माजिद अली साबरी की हत्या कर आरोपी नजरुल निवासी मजोक दिनाचपुर पश्चिम बंगाल फरार हो गया था। नजरुल पुलिस से बचने के लिए रुड़की स्थित कलीयर शरीक की दरगाह में जाकर छिप गया। मृतक का शव बीती चार अगस्त को मिला और अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने आरोपी नजरुल को कलीयर शरीक की दरगाह से 10 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था।
 

Post Comment

Comment List

Latest News

दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत, 2 घायल
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के धनूरी थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो...
महिला संवाद यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, करोड़ों रुपये अपनी छवि सुधारने में खर्च करेंगे नीतीश 
राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित 
तेजी से विकसित होती हुई लोकेशन जगतपुरा ‘‘मंगलम पिंकवॉक’’ पर हो आपका व्यवसाय
राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड 1003 पदों पर करेगा भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू 
20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आयुक्तालय ने कॉलेजों को दी राहत, अब 5 स्टूडेंट्स पर भी एसएफएस के तहत कॉलेज चला सकेंगे पीजी कोर्स