सरकार गधा चोर और बकरा चोर निवारण प्रकोष्ठ बनाएं: राठौड़

पुलिस पर लगे चोरी के बकरे को बेचने के आरोप

सरकार गधा चोर और बकरा चोर निवारण प्रकोष्ठ बनाएं: राठौड़

राठौड़ ने कहा कि मेवाड़ में बकरा चोर गैंग और हनुमानगढ़ में गधा चोर गैंग का आतंक अभी कम नहीं हुआ था कि जयपुर में पुलिस ने चोरी किए गए बकरे को बेचकर एक नया कीर्तिमान रच डाला।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी की जनसुनवाई में पुलिस पर चोरी के बकरे को बेचने के आरोप पर चुटकी ली है। राठौड़ ने कहा कि मेवाड़ में बकरा चोर गैंग और हनुमानगढ़ में गधा चोर गैंग का आतंक अभी कम नहीं हुआ था कि जयपुर में पुलिस ने चोरी किए गए बकरे को बेचकर एक नया कीर्तिमान रच डाला। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने पुलिस पर बकरा चोरी के आरोप लगाए। ऐसा लगता है कि गहलोत सरकार में सबसे बड़ा संरक्षण गधा चोर और बकरा चोर गैंग को मिला हुआ है। इस घटना से विधानसभा में मेरे द्वारा लगाये गये आरोप प्रमाणित हो गए हैं। सरकार को गधा चोर निवारण प्रकोष्ठ और बकरा चोर निवारण प्रकोष्ठ बनाने चाहिए।

Post Comment

Comment List

Latest News