अशोक गहलोत की सांवलाराम और शिशुपाल की शहादत पर संवेदना

भारत सरकार से आग्रह किया है

अशोक गहलोत की सांवलाराम और शिशुपाल की शहादत पर संवेदना

गहलोत ने अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में तैनात बीएसएफ जवान सांवलाराम एवं शिशुपाल की शहादत को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान बलिदान देकर देश एवं प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा किया है।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान सांवलाराम विश्नोई और शिशुपाल सिंह की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है। गहलोत ने अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में तैनात बीएसएफ जवान सांवलाराम एवं शिशुपाल की शहादत को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान बलिदान देकर देश एवं प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा किया है।

मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि सांवलाराम एवं शिशुपाल के हत्यारों को अंतर्राष्ट्रीय नियमों के तहत न्यायपूर्ण कार्रवाई के दायरे में लाकर न्याय सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री ने परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के की प्रार्थना की है।

Post Comment

Comment List

Latest News