कुवैत में छठीं मंजिल से गिरे भींडर के अधेड़ की मौत

भींडर हेल्प ग्रुप ने मदद कर शव को किया भारत रवाना

कुवैत में छठीं मंजिल से गिरे भींडर के अधेड़ की मौत

भींडर। कस्बे के एक अधेड़ की 3 दिन पूर्व कुवैत में काम करते समय 6 मंजिल इमारत से गिरने के कारण मौत हो गई। शव वहां से भींडर हेल्प ग्रुप के साथियों ने मदद कर बुधवार शाम को रवाना किया जो अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां से परिजन शव लेकर भींडर पहुंचे और अंतिम संस्कार किया गया।

 भींडर। कस्बे के एक अधेड़ की 3 दिन पूर्व कुवैत में काम करते समय 6 मंजिल इमारत से गिरने के कारण मौत हो गई। शव वहां से भींडर हेल्प ग्रुप के साथियों ने मदद कर बुधवार शाम को रवाना किया जो अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचा, जहां से परिजन शव लेकर भींडर पहुंचे और अंतिम संस्कार किया गया।
भींडर के नायकवाड़ी मोहल्ले में रहने वाले वरदीचंद मेघवाल (50) पिछले काफी वर्षों से कुवैत में रह कर काम कर रहे थे। 25 जुलाई को एक बहुमंजिला इमारत में छठी मंजिल पर काम करते समय पैर फिसल गया और वरदीचंद नीचे आ गिरा। उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विदेश में मौत होने के बाद शव को भारत भेजने में काफी मुशिकलों का सामना करना पड़ता है, लेकिन कुवैत में रहने वाले भींडर के नागरिकों के भींडर हेल्प ग्रुप ने सहायता राशि एकत्रित कर तुरंत कुवैत प्रशासन से शव का पोस्टमार्टम करवाया और तीन दिन बाद 27 जुलाई शाम को कुवैत से भारत के लिए शव रवाना किया, जो 28 जुलाई को अहमदाबाद पहुंचा। वरदीचंद के शव को भींडर भेजने में रतन सेन, ललित जांगिड़, ऋषभ जैन, सुंदर लाल सुथार, दलीचंद डांगी, श्याम गहलोत, नीलेश व्यास, बाबू मोची, नारायण सेन आदि ने ने सहयोग किया। वरदीचंद मेघवाल पिछले 12 वर्ष से कुवैत में काम कर रहे थे। इनके परिवार में पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री है। वरदीचंद अंतिम बार दिसंबर 2020 में घर आए थे।


सुबह पत्नी से हुई थी बात, दिन में हुई मौत
वरदीचंद ने 25 जुलाई सुबह रोजाना की तरह घर पर फोन लगाया था। पत्नी से बात करके सभी के हालचाल जाने थे, लेकिन दोपहर में यह हादसा हो गया। परिजनों ने मृतक की पत्नी और बच्चों को मौत की बात शव उदयपुर पहुंचने तक नहीं बताई। हालांकि वरदीचंद के छोटे बेटे को सब बता दिया था और वह दोस्तों के साथ शव लेने के लिए अहमदाबाद गया था। जैसे ही पत्नी को वरदीचंद की मौत की खबर दी तो सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। शव जब घर पर पहुंचा तो कोहराम मच गया, परिजनों ने जैसे-तैसे ढांढस बंधाकर अंतिम संस्कार के लिए अंतिम यात्रा निकाल अंतिम संस्कार किया।
 

Post Comment

Comment List

Latest News

आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी
कांग्रेस ने वर्षों पहले ही धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था। वो साल दर साल अपने...
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, पुलिस के 85 हजार अधिकारी-जवान सम्भालेंगे जिम्मा : साहू 
इंडिया समूह का घोषणा पत्र देखकर हताश हो रही है भाजपा : महबूबा
लोगों को डराने के लिए खरीदे हथियार, 2 बदमाश गिरफ्तार
चांदी 1100 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा
बेहतर कल के लिए सुदृढ ढांचे में निवेश की है जरुरत : मोदी
फोन टेपिंग विवाद में लोकेश शर्मा ने किया खुलासा, मुझे अशोक गहलोत ने उपलब्ध कराई थी रिकॉर्डिंग