चाय की चुस्की लेने से पहले सड़क पर आई मौत

पप्पू बीमार पत्नी को जयपुर अस्पताल में इलाज के लिए ले जा रहे था।

चाय की चुस्की लेने से पहले सड़क पर आई मौत

ट्रक की चपेट में आने से मृतकके शरीर के चिथड़े सड़क पर 50 मीटर बिखर गए, जिन्हें पुलिस ने टोलकर्मी की सहायता से कट्ट में इकत्रित कर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। प्रत्यादर्शियों के अनुसार दम्पती चाय पीने के लिए सड़क के कट पर खड़े थे कि इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक में मृतक का गमछा फंस गया।

 मेहंदीपुर बालाजी। जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर मेहंदीपुर बालाजी मोड पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमेंं एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं पत् नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। एएसआई फतेह सिंह ने बताया कि मेहंदीपुर बालाजी मोड़ पर बीती रात करीब 2 बजे भीषण  हादसा हुआ, जिसमें पप्पूराम जाटव  (45) निवासी निदेरा खुर्द जिÞला धौलपुर की मौत हो गई, वहीं मृतक की पत्नी खेलू देवी, सुमेर सिंह गंभीर घायल हो गए। परिजनों से पूछताछ मे पता चला कि पप्पू बीमार पत्नी को जयपुर अस्पताल में इलाज के लिए ले जा रहे था। पुलिस ने बताया कि दम्पती बालाजी मोड पर बस रुक ने पर एक होटल पर चाय पीने के लिए उतरे गए। जहां बस रुकी वहां यात्रियों की भीड़ होने से सड़क पार कर दूसरे होटल पर जा रहे थे कि इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने दम्पती को चपेट में ले लिया, ट्रक पप्पू को कुचलते निकल गया, वहीं मृतक की पत्नी गंभीर घायल हो गई, जिसे एम्बुलेंस की सहायता अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफ र कर दिया।हादसे में मृतक के ससुर सुमेर सिंह को हल्की चोट आई है।


सड़क पर बिखरे शरीर के चिथड़े
ट्रक की चपेट में आने से मृतकके शरीर के चिथड़े सड़क पर 50 मीटर बिखर गए, जिन्हें पुलिस ने टोलकर्मी की सहायता से कट्ट में इकत्रित कर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। प्रत्यादर्शियों के अनुसार दम्पती चाय पीने के लिए सड़क के कट पर खड़े थे कि इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक में मृतक का गमछा फंस गया।
 
 

Post Comment

Comment List

Latest News

इंडिया समूह का घोषणा पत्र देखकर हताश हो रही है भाजपा : महबूबा इंडिया समूह का घोषणा पत्र देखकर हताश हो रही है भाजपा : महबूबा
भाजपा इंडिया समूह के घोषणापत्र पर लोगों का समर्थन देखकर घबरा रही है, जिसमें उन्होंने 30 लाख नौकरियां, महिलाओं को...
लोगों को डराने के लिए खरीदे हथियार, 2 बदमाश गिरफ्तार
चांदी 1100 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा
बेहतर कल के लिए सुदृढ ढांचे में निवेश की है जरुरत : मोदी
फोन टेपिंग विवाद में लोकेश शर्मा ने किया खुलासा, मुझे अशोक गहलोत ने उपलब्ध कराई थी रिकॉर्डिंग
आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर नए ग्राहक बनाने पर लगाई रोक 
इथियोपिया में एक कॉलोनी में गिरी आवासीय इमारत, 7 लोगों की मौत