डोडा चूरा तस्करी के मामले में आरोपी को 14 साल का कठोर कारावास

20,0000 रुपए का जुमार्ना

डोडा चूरा तस्करी के मामले में आरोपी को 14 साल का कठोर कारावास

शहर की एनडीपीएस मामलात विशेष न्यायाधीश ने शुक्रवार को डोडा चूरा तस्करी के मामले में आरोपी को दोषी करार देते हुए 14 साल का कठोर कारावास की सजा सुनाई है । अदालत ने आरोपी पर 200000 रुपए का जुमार्ना भी लगाया है ।

कोटा  ।  शहर की एनडीपीएस मामलात विशेष न्यायाधीश ने शुक्रवार को डोडा चूरा तस्करी के मामले में आरोपी को दोषी करार देते हुए 14 साल का कठोर कारावास की सजा सुनाई है । अदालत ने आरोपी पर रुपए 200000 का जुमार्ना भी लगाया है ।

 आरोपी को नारकोटिक्स विभाग ने 7 सितंबर 2018 को 76 किलो 200 ग्राम डोडा चूरा सहित गिरफ्तार किया था। विशिष्ट लोक अभियोजक रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि 7 सितंबर 2018 को नारकोटिक्स विभाग कोटा के तत्कालीन इंस्पेक्टर विवेक श्रीवास्तव को सुबह 8:00 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक मादक पदार्थ लेकर कार द्वारा अकलेरा से जोधपुर जा रहा है। सूचना पर नारकोटिक्स विभाग के तत्कालीन उप नारकोटिक्स कमिश्नर के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया ।  टीम ने 10:30 बजे हैंगिंग ब्रिज टोल नाके पर नाकाबंदी की ।  उसी समय एक व्यक्ति झालावाड़ की तरफ से कार द्वारा आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोककर पूछताछ की गई तो घबरा गया  । आरोपी ने अपना नाम कुणाल पुत्र मांगीलाल  निवासी ग्राम जन पुरा अकलेरा जिला झालावाड़ उम्र 24 साल होना बताया । पूछताछ के दौरान आरोपी के पास किसी प्रकार का कोई लाइसेंस मादक पदार्थ से संबंध नहीं पाया गया  । कार की तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट पर 12 किलो 200 ग्राम डोडा चूरा तथा कार की डिक्की में 64 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया था  । नारकोटिक्स विभाग ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया और कार को जप्त किया तथा न्यायालय में अनुसंधान के बाद चालान पेश किया ।  ट्रायल के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से 13 गवाहों के बयान दर्ज कराए गए  । न्यायाधीश अरुण कुमार वेरीबाल ने आरोपी को दोषी मानते हुए 14 साल के कठोर कारावास तथा 200000 रुपए के जुमार्ने से दंडित किया है ।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें