जेएसएलपीएस में 1900 रिक्तियां, 424 पदों के लिए मांगे आवेदन

जेएसएलपीएस में 1900 रिक्तियां, 424 पदों के लिए मांगे आवेदन

424 पदों के लिए 24 अक्तूबर तक आवेदन मांगा गया है।

ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जेएसएलपीएस में करीब 1900 रिक्त पदों पर संविदा आधार पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल 424 पदों के लिए 24 अक्तूबर तक आवेदन मांगा गया है।
इसके तहत कंसलटेंट, ऑपरेटिंग ऑफिसर, प्रोग्राम मैनेजर, जिला प्रबंधक, कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, प्रोग्राम ऑफिसर, कम्युनिकेशन ऑफिसर जैसे पदों पर भर्ती होगी। भर्ती प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी।
जेएसएलपीएस की सीईओ नैंसी सहाय ने बताया कि 424 पदों पर 24 अक्तूबर तक आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि कुल 1900 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए तैयारी कर ली गई है। आने वाले दिनों में शेष पदों पर भी चरणबद्ध तरीके से भर्ती के लिये विज्ञापन प्रकाशित करते हुए आवेदन आमंत्रित किए जाएगे। इस समय जेएसएलपीएस में संविदा आधारित राज्य स्तर पर 155 पद स्वीकृत हैं जबकि कार्यरत बल 114 है।  वहीं जिला स्तर पर 421 स्वीकृत पद के सापेक्ष 269 पदाधिकारी कार्यरत हैं। दूसरी ओर प्रखंड स्तर पर 3985 स्वीकृत पद हैं और कार्यरत बल 2260 है। इस प्रकार कुल 4561 पद स्वीकृत हैं और रिक्त पदों की संख्या 1918 करीब 42 प्रतिशत है। ओडिशा सरकार का अहम फैसला सभी संविदाकर्मी सरकारी कर्मचारी प्रारंभिक नियुक्ति के रूप में होंगे नामित बढ़ेगा वेतन।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं